सार

नागौर में एक ठग ने 999 रुपये के रिचार्ज से लखपति बनाने का झांसा देकर हजारों लोगों को ठगा। टेलीग्राम ग्रुप के जरिए उसने यह ठगी की, और हैरानी की बात यह है कि किसी ने शिकायत तक नहीं की।

राजस्थान में ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन नागौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा। यहां एक ठग ने लखपति बनने के सपने दिखाकर हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना लिया, और फिर भी किसी ने पुलिस के पास शिकायत नहीं की। पुलिस ने अब इस ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बना रखा था, जिसमें हजारों लोग जुड़े हुए थे।

ऐसे करता था लोगों के साथ ठगी

आरोपी मनीष झिंझा, जो नागौर शहर में किराए के मकान में रहता था, लोगों को लखपति बनाने का झांसा देकर उनसे 999 रुपये का रिचार्ज करवाता था। ठग मनीष के पास स्कॉर्पियो गाड़ी भी थी, जो उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल का प्रतीक था। इसके अलावा, पुलिस को मनीष के पास से पांच मोबाइल फोन, 59 सिम कार्ड, और 18 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

मनीष ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया था और उसमें एक क्यूआर कोड और एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में वह लोगों को एक स्कीम दिखाता था, जिसमें वे 999 रुपये का रिचार्ज कर लखपति बन सकते थे। मनीष का यह तरीका इतना साधारण था कि किसी ने भी पुलिस तक शिकायत नहीं की, क्योंकि ठगी की रकम छोटी थी।

क्या है पुलिस की कार्रवाई?

पुलिस ने मनीष की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल फोन की जांच की और पाया कि उसने क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया था, जो उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा था। जब भी कोई व्यक्ति उस कोड को स्कैन करता, तो पैसा सीधे मनीष के बैंक अकाउंट में चला जाता। पुलिस मनीष से पूछताछ कर रही है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान में फैली ठगी

यह मामला सिर्फ नागौर तक सीमित नहीं था, बल्कि राजस्थान के कई अन्य हिस्सों के लोग भी मनीष के झांसे में आ चुके थे। मनीष ने अपनी ठगी से लाखों रुपये कमाए थे, और उसकी जीवनशैली ने किसी को शक नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें : 

शौक बड़ी चीज, दो पत्नियों का शौक पूरा करने के लिए पति ने अपनाया ऐसा आइडिया की…

जयपुर में THAR का कहर, जीप लेकर भीड़ में घुसा नाबालिग...2 लोगों को कुचला