सार
जयपुर के आदर्श नगर में कीर्तन के दौरान एक थार जीप भीड़ में घुस गई, जिससे एक बुजुर्ग और बच्चा घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने जीप में जमकर तोड़फोड़ की। थार को एक नाबालिग चला रहा था।
जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में एक नाबालिग लड़का थार जीप लेकर अचानक भीड़ में घुस गया, जिससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान उसने एक बुजुर्ग और बच्चे को कुचल दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने जीप में जमकर तोड़फोड़ की। ये घटना जयपुर के आदर्श नगर इलाके की बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जयपुर के आदर्श नगर में गुरुवार रात 8.30 बजे के आसपास सिख समाज की कीर्तन सभा चल रही थी। ये कीर्तन यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारे से राजापार्क गुरुद्वारे के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें सिख समुदाय के 300 से ज्यादा लोग शामिल थे। कीर्तन यात्रा जब पंचवटी सर्किल के पास से गुजर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार THAR जीप लोगों की भीड़ में घुस गई। इस दौरान जीप ने एक बुजुर्ग और बच्चे को कुचलकर घायल कर दिया। दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
US: नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर हमला, भीड़ में गाड़ी घुसा चलाई गोली, 15 मरे
थार में सवार थे 4 लोग, तीन मौके से फरार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार जीप में नाबालिग ड्राइवर समेत कुल 4 लोग सवार थे। लेकिन भीड़ में घुसते ही तीन लोग मौका देखकर फरार हो गए। कहा जा रहा है कि नाबालिग ड्राइवर किसी पुलिसकर्मी का बेटा है। इस घटना के बाद सिख समाज के लोगों ने नाबालिग और उसके माता-पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आदर्श नगर पुलिस थाने में विरोध-प्रदर्शन भी किया।
नाबालिग ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया
थार जीप के भीड़ में घुसते ही अफरातफरी मच गई। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जीप पर चढ़कर उसके कांच तोड़ते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने गाड़ी के गेट भी तोड़ दिए। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों का गुस्सा शांत कराया। लाल रंग की थार को पुलिस ने जब्त कर नाबालिग ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।
ये भी देखें :
2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स
410 करोड़ वाले IPO में दांव लगाने का मौका, करके रखें बस इतने पैसों का इंतजाम