World Lion Day Special: नन्हा नाहरगढ़ शावक, जिसकी मां ने देखभाल छोड़ी, अब अमेरिका से लाए गए ₹60,000 प्रति लीटर महंगे दूध पर निर्भर है। क्या यही खास दूध उसकी जान बचा पाएगा? जानिए वन्यजीव संरक्षण की इस अनसुनी और प्रेरक कहानी को।

Neonatal Care Lion Cub: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बेहद खास नन्हा नर शेर शावक है, जिसने न केवल वन्यजीव प्रेमियों का दिल जीता है, बल्कि संरक्षण के नए आयाम भी स्थापित किए हैं। महज दो महीने की उम्र में यह शावक ‘स्पेशल केयर’ में है, जहां उसकी देखभाल और पोषण के लिए एक अनोखी डाइट तैयार की गई है। क्या यह महंगा दूध इस नन्हे शावक की जान बचा पाएगा?

क्या है यह खास दूध, जिसकी कीमत है ₹60,000 प्रति लीटर?

नाहरगढ़ शेर शावक की डाइट में शामिल है अमेरिका से मंगाया गया ‘पेटलैक’ पाउडर मिल्क। यह दूध शेरनी के दूध जैसा पोषण प्रदान करता है, जिसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का संतुलित मिश्रण होता है। 200 ग्राम इस पाउडर की कीमत लगभग 12 हजार रुपये है, और शावक रोजाना डेढ़ लीटर दूध पीता है। रोजाना इस दूध पर करीब 90 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें… RPSC SI Vacancy: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती, ₹1,19,700 सैलरी, ये है सेलेक्शन प्रॉसेस

क्यों छोड़ी मां ने दूध पिलाना? 

14 अक्टूबर 2025 को जन्मे इस शावक का वजन मात्र 900 ग्राम था, जो सामान्य शेर शावक के औसत से बहुत कम है। जन्म के बाद शेरनी ‘तारा’ ने दूध पिलाना बंद कर दिया, जिससे वन विभाग ने नियोनेटल केयर यूनिट में इसे रखा। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने इसके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ली।

क्या महंगी देखभाल से शावक की जिंदगी बचेगी? 

शावक को हर 3-4 घंटे दूध पिलाया जाता है। इसके अलावा चिकन सूप से उसकी इम्युनिटी भी बढ़ाई जा रही है। इस विशेष देखभाल के पीछे यह मकसद है कि कमजोर शावक स्वस्थ शेर बन सके और वन्यजीव संरक्षण का उदाहरण पेश कर सके।

संरक्षण का क्या संदेश? 

विश्व शेर दिवस के मौके पर नाहरगढ़ का यह नन्हा VIP शेर वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रेरक उदाहरण है। सही देखभाल, समय पर उपचार और खास पोषण से संकट में फंसे शावक भी जीवित और स्वस्थ रह सकते हैं।

क्या यह महंगी देखभाल वन्यजीव संरक्षण की नई राह खोल पाएगी? 

इस नन्हे शावक की कहानी यह दिखाती है कि वन्यजीव संरक्षण के लिए संसाधन और तकनीकें कितनी अहम हैं। क्या भारत के अन्य पार्क भी इस मॉडल को अपनाकर वन्यजीवों के जीवन को बचा पाएंगे? नाहरगढ़ की टीम की उम्मीद है कि यह शावक जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पार्क का मुख्य आकर्षण बनेगा।

यह भी पढ़ें…भीलवाड़ा में पिता ने जिंदा बेटी के लिए शोक पत्रिका और किया द्वादशा भोज...जानिए इसके पीछे की कहानी