Bhilwara Shocking News:भीलवाड़ा के एक गांव में पिता ने 15 लाख की शादी के महज तीन महीने बाद अपनी जीवित बेटी को समाज में “मृत” घोषित कर दिया। शोक पत्रिका छपवाई, द्वादशा भोज रखा और पूरे गांव को न्योता भेजकर चौंका दिया। वजह? बेटी देवर संग भाग गई थी।

Bhilwara Father Obituary Alive Daughter: राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के एक छोटे से गांव में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने पूरे प्रदेश को हैरान कर दिया। Bhilwara Father Printed Obituary for Alive Daughter-जी हां, एक पिता ने अपनी जीवित बेटी के नाम शोक पत्रिका छपवा कर पूरे समाज को न्योता भेजा और उसके "द्वादशा भोज" का आयोजन किया। वजह? बेटी शादी के तीन महीने बाद अपने देवर के साथ भाग गई।

शादी के तीन महीने बाद रिश्तों में दरार 

25 अप्रैल 2025 को पिता ने अपनी बेटी पूजा की शादी बड़े धूमधाम से करवाई। शादी में लगभग ₹15 लाख खर्च हुए। लेकिन तीन महीने के भीतर ही, हालात बदल गए। बेटी ने पति के छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ा लीं और 29 जुलाई को घर से जेवर और कैश लेकर फरार हो गई।

पुलिस के सामने बेटी के बयान ने तोड़ा पिता का दिल

मामला सिर्फ भागने तक ही नहीं रुका। बेटी ने थाने में जाकर अपने ही पिता और परिवार के खिलाफ बयान दर्ज करवा दिए। पिता का कहना है कि उस पल उन्हें लगा कि उनकी बेटी अब उनके लिए "मर चुकी" है। इसी सोच के तहत उन्होंने समाज में संदेश देने के लिए शोक पत्रिका छपवाई।

यह भी पढ़ें…किशनगढ़ में एसिड अटैक...पूरे परिवार को तेजाब से नहला दिया...जानिए क्या है वजह?

कब है द्वादशा भोज का आयोजन?

शोक पत्र में लिखा गया-"अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी सुपुत्री विवाह पश्चात 29 जुलाई 2025 को चली गई है। वह हमारे परिवार के लिए स्वर्गवास हो चुकी है।" इसके बाद 10 अगस्त को "द्वादशा भोज" रखा गया और पूरे गांव को न्योता भेजा गया। घर के बाहर 12 दिन की बैठक का आयोजन भी किया गया।

अनोखे कार्यक्रम को लेकर गांव में क्या हुआ?

गांव में इस अनोखे विरोध पर तरह-तरह की राय सामने आई। कुछ लोगों ने इसे पिता के दर्द और सामाजिक संदेश का प्रतीक बताया, जबकि कुछ का मानना है कि ऐसे कदम से पारिवारिक रिश्ते और बिगड़ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक और सामाजिक है, लेकिन यदि किसी पक्ष को कानूनी मदद की जरूरत हुई तो कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल भीलवाड़ा बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें…RPSC SI Vacancy: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती, ₹1,19,700 सैलरी, ये है सेलेक्शन प्रॉसेस