सार
राजस्थान के जयपुर शहर में शनिवार की सुबह 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 9 साल के मासूम को बचाने के प्रयास में लगी एनडीआरएफ को सफलता मिली और उसे रेस्क्यू कर लिया गया है। 6 घंटे के प्रयास के बाहर निकालने के बाद उसे चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में बोरवेल में गिरे 9 साल के अक्षित को आखिरकार एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। बोरवेल में गिरे बच्चे ने हिम्मत नहीं हारी वहीं रेस्क्यू टीम ने भी छह घंटे के लगातार प्रयास के बाद सफलता मिली। रेस्क्यू के इस मिशन में आखिरकार जिंदगी जीत गई। 9 साल के अक्षित को बचाने के लिए SDRF, पुलिस-प्रशासन, बच्चे के परिवार के लोगो और गांव के लोगों ने जान की बाजी लगा दी थी। सभी की मेहनत रंग लाई और बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाहर निकालने के बाद फिलहाल जांच के लिए बच्चे को अस्पताल लेकर जाया गया है। घुटन और अंधेरे में रहने के कारण वह बीमार हो गया है। बच्चा जयपुर शहर के ग्रामीण इलाके जोबनेर क्षेत्र भोजपुरा गांव का है।
गर्मियों की छुट्टियों के चलते नाना के घर आया था अक्षित
बोरवेल में गिरा नौ साल का अक्षित जाट गर्मियों में स्कूल की छुट्टी होने के चलते अपने नाना के घर पलसानिया की ढाणी में आया हुआ था। शनिवार की सुबह सवेरे वह खेत में खेल रहा था तभी वहां के खुदे बोरवेल में जा गिरा। जैसे ही अक्षित के बोरवेल में गिरने की जानकारी घर के लोगों को मिले तो वह मौके पर पहुंचे थे साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। वहीं परिवार के साथ गांव के लोग जमा हो गए।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन, शुरू किया रेस्क्यू मिशन
जैसे ही बच्चे के गिरने की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस के साथ प्रशासन भी एक्शन में आ गया और जयपुर की एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। वहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया। बोरवेल में ही ऑक्सीजन और खाना पहुंचाया गया, साथ ही परिवार के लोग उसकी हिम्मत बंधाते रहे। आखिरकार सभी लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल उसकी हेल्थ कंडीशन और बाकी जांच के लिए हॉस्पिटल लाया गया है।
इसे भी पढ़ें- 45 डिग्री तापमान में 9 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, आग उगल रही जमीन...मासूम 200 फीट गहराई में फंसा