सार
जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली लंबी दूरी की 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में स्थाई बदलाव किया है। यह बदलाव पहले अस्थाई रूप से लागू था, लेकिन अब इसे स्थाई कर दिया गया है। नए साल की शुरुआत से इन ट्रेनों का संचालन बदले हुए टर्मिनल स्टेशनों से होगा। यह कदम रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि इन 12 ट्रेनों में से 9 ट्रेनों का बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी होगा, जबकि शेष 3 ट्रेनों का स्थाई संचालन 2, 3 और 5 जनवरी से होगा।
इन ट्रेनों में हुए यह प्रमुख बदलाव
1. प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन (12403/12404)
अब यह ट्रेन 1 जनवरी से स्थाई रूप से प्रयागराज-लालगढ़ के बीच संचालित होगी।
2. बीकानेर-पुरी ट्रेन (20471/20472)
5 जनवरी से यह ट्रेन लालगढ़-पुरी के बीच चलेगी।
3. बीकानेर-दादर ट्रेन (14707/14708)
यह ट्रेन 1 जनवरी से लालगढ़-दादर के बीच संचालित होगी।
4. जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन (19225/19226)
अब यह ट्रेन भगत की कोठी-जम्मूतवी के बीच चलेगी।
5. इंदौर-जोधपुर ट्रेन (12465/12466)
यह ट्रेन अब 1 जनवरी से इंदौर-भगत की कोठी के बीच चलेगी।
6. जोधपुर-दादर ट्रेन (14807/14808)
3 जनवरी से यह ट्रेन जोधपुर-दादर के बीच स्थाई रूप से संचालित होगी।
यात्री सुविधाओं में सुधार
इस बदलाव से रेलवे के उपनगरीय स्टेशन मजबूत होंगे और यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह कदम यात्रियों की सुविधा और परिचालन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
रेलवे के इस निर्णय से न केवल यात्री सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि स्टेशनों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल और नए टर्मिनल स्टेशनों की जानकारी अवश्य जांच लें।