सार

राजस्थान में आईआईटी जोधपुर ने एक नवाचार किया है।यहां आईआईटी जोधपुर में हिंदी मीडियम में स्टूडेंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई मतलब बीटेक क सकेंगे। यह पहला आईआईटी होगा जो देश में हिंदी में बीटेक की पढ़ाई करवाएगा।

जयपुर. राजस्थान नवाचार करने के मामले में हमेशा आगे रहता है। फिर चाहे वह बात किसी भी क्षेत्र की हो। चाहे शिक्षा या मेडिकल यहां के लोग हमेशा कोई ना कोई नवाचार करते ही रहते हैं। अब राजस्थान में आईआईटी जोधपुर ने एक नवाचार किया है। जो देश में आज तक कोई भी नहीं कर सका। यहां आईआईटी जोधपुर में हिंदी मीडियम में स्टूडेंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई मतलब बीटेक कर सकेंगे। इसके लिए कोर्स की लॉन्चिंग की जा चुकी है। जेईई एडवांस के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाएगा। यह पहला आईआईटी होगा जो देश में हिंदी में बीटेक की पढ़ाई करवाएगा।

आखिर जोधपुर से ही क्यों हुई इसकी शुरूआत

जोधपुर आईआईटी के द्वारा यह शुरुआत इसलिए की गई है क्योंकि अंग्रेजी में सीमित दक्षता रखने वाले स्टूडेंट के साथ पढ़ाई करने के दौरान काफी चुनौतियां रहती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रोग्राम को लांच किया गया है। ऐसे में अब आईआईटी जोधपुर में हिंदी और अंग्रेजी मीडियम दोनों क्षेत्र में ही बीटेक करवाई जा सकेगी।

जानिए कैसे हिंदी में होगी आईआईटी की पढ़ाई

हर सेक्शन को यहां दो भागों में डिवाइड किया जाएगा। एक ही टीचर दोनों सेक्शन को पड़ेगा। हालांकि बीच पढ़ाई यदि स्टूडेंट चाहे तो वह अपना सेक्शन बदल सकते हैं। माना जा रहा है कि यदि यहां पर यह सुविधा कारगर साबित होती है तो देश में अन्य आईआईटी में भी इसे लागू किया जा सकता है।

 देश के 50 प्रतिशत स्डूटेंड आईआईटी करना चाहते

बता दें कि देश के 50 प्रतिशत स्डूटेंड चाहते हैं कि वह आगे चलकर डॉक्टर और कामयाब इंजीनियर बनें। लेकिन कई छात्र सिर्फ अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से आईआईटियन नहीं बन पाते हैं। जबकि उनके बाकी सब्जेक्ट क्लियर होते हैं। इसलिए राजस्थान के जोधपुर में अब यह नई पहल है। जहां छात्र हिंदी मीडियम से भी आईआईटी की पढ़ाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-2nd क्लास तक पढ़े लड़के को दिल दे बैठी BA पास लड़की, पढ़ें राजस्थान के चुरू की अनोखी लव स्टोरी