operation sindoor air strike latest news : राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में देर रात तेज आवाजें और लड़ाकू विमानों की गतिविधियों ने लोगों को चौंका दिया। बुधवार सुबह एयर स्ट्राइक की पुष्टि के बाद राष्ट्रीय गर्व की लहर दौड़ गई।
जयपुर. पाकिस्तान पर हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच लोगों ने बताया कि राजस्थान में पाक बॉर्डर वाले इलाकों में मंगलवार देर रात एक अलग ही हलचल देखी गई। जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में तेज आवाजों और लड़ाकू विमानों की गतिविधियों ने आमजन को चौंका दिया। लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, लेकिन फाइटर जेट की गड़गड़ाहट की गूंज ने लोगों को जगा दिया। जैसे ही लोग अपनी छतों पर पहुंचे तो उन्हें कई किलोमीटर दूर से धुआं-आग धमाकों की आवाज सुनाई दी। लोगों को पहले तो लगा कि यह सेना का कोई अभ्यास है, लेकिन बुधवार सुबह जैसे ही एयर स्ट्राइक की पुष्टि हुई, पूरे इलाके में राष्ट्रीय गर्व की लहर दौड़ गई।
राजस्थान से उड़ी रॉफेल ने बहावलपुर में ढेर किए आतंकी ठिकाने
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार ठिकानों पर सटीक हवाई हमला किया। इन ठिकानों पर युवाओं और बच्चों को आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि बहावलपुर से कुछ ही दूरी पर एक बड़ा ट्रेनिंग कैंप भी सक्रिय था, जहां से प्रशिक्षित आतंकियों को POK भेजा जाता था।
बीकानेर के खाजूवाला से रॉफेल जेट ने भरी उड़ान
बीकानेर के खाजूवाला से रॉफेल जेट के उड़ान भरने की जानकारी भी सामने आई है। बंधनाऊ, मोमासर, सुरनजसर जैसे गांवों में देर रात धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग सतर्क हो गए। कई ने मोबाइल पर एक-दूसरे को कॉल कर स्थिति की जानकारी ली।
राजस्थान में हाई-अलर्ट, 3 एयरपोर्ट हुए बंद
सावधानी के तौर पर एयर इंडिया ने जोधपुर आने-जाने वाली उड़ानों को दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दिया। इंडिगो की फ्लाइट्स भी प्रभावित रहीं। राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्रों में अब हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने एयर स्ट्राइक के कारण राजस्थान के तीन बीकानेर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से तीन दिन के लिए बंद कर दिए हैं। वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। यह सभी फ्लाइट पाकिस्तान सीमा के नजदीकी राज्यों में जाने वाली थीं।
