अलवर, राजस्थान के अलवर जिले में आधी रात को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, रविवार रात 12 बजे के बाद एक मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिससे नीचे सो रहे एक ही परिवार के 5 लोग दब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक चार लोग दम तोड़ चुके थे। जबकि एक की सांसे चल रहीं थीं।