सीकर, राजस्थान. खराब सड़कें अगर किसी दुर्घटना की वजह बनती हैं, तो उसका दोषी कौन है? सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों से लोग पूछ रहे हैं। यहां के हर्ष पर्वत पर रविवार को टूटी सड़क पर दादी का पैर फिसलने से 14 महीने का पोता गोद से उछलकर नीचे गिर पड़ा। हादसे में बच्चे की गर्दन टूटने से मौत हो गई। इस घटना को देखकर साथ में मौजूद बच्चे का पिता बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं, दादी कभी खराब सड़क को कोसती रही, तो कभी खुद को। समर्थपुरा डूकिया गांव की रहने वालीं केशरदेवी अपने पोते को लेकर हर्ष पर्वत पर स्थित भैरूं मंदिर गई थीं। उन्होंने कोई मन्नत मांग रखी थी। उसके साथ बच्चे का पिता शंकरलाल और दो रिश्तेदार भी थे। लौटते वक्त दादी बच्चे को गोद में लेकर पर्वत से उतर रही थीं, तभी टूटी सड़क पर उनका पैर फिसल गया। पढ़िए आगे की कहानी...