जयपुर, राजस्थान. इस देश का कोई भी नागरिक 'पुलवामा अटैक' को नहीं भूल सकता। इस आतंकवादी हमले में भारत ने अपने 40 वीर जवान खोये थे। लेकिन वीरों की शहादत कभी बेकार नहीं जाती। देश आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा था और आगे भी खड़ा रहेगा। इन्हीं वीरों ने दुश्मनों और आतंकवादियों की कमर तोड़कर रखी हुई है। जिन घरों ने अपने बहादुर सपूत देश पर न्यौछावर किए..उनके दिलों में दु:खों का समंदर तो है, लेकिन फक्र भी है कि उनमें से किसी का भाई...पिता..बेटा या पति..देश के काम आया। देशभक्ति से बड़ा कोई गौरव नहीं। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF काफिले पर हमला किया था। हालांकि इस हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। ये तस्वीरें..राजस्थान के उन वीरों के परिजनों की हैं, जिन्होंने पुलवामा में अपनी शहादत दी थी।