राजस्थान. देश में पिछड़े इलाके में भी ऐसा टैलेंट बसता है जिसे लोग सोच भी नहीं सकते। यहां सुविधाओं के अभाव में भी लोग देश का बड़ा अधिकारी बनने का सपना संजो लेते हैं। ऐसे ही राजस्थान के एक पिछड़े इलाके से एक शख्स ने काबिलियत और एक के बाद एक चुनौतियों को पार इतिहास रच दिया। ये कहानी है युवा आईएएस राजेंद्र पैंसिया की जिन्होंने बिना रुके, बिना थके, एक के बाद एक सफलता हासिल की। टीचर, एसडीएम और बी.डी.ओ. भी रह चुके हैं राजेंद्र की सफलता के सफर की शानदार कहानी हर स्टूडेंट को जाननी चाहिए........