जयपुर, राजस्थान. राष्ट्रपति किसी भी देश का हो, उसका ओहदा सर्वोपरी होता है। लेकिन ये हैं मॉरिशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन, जिन्हें भारत में जगह-जगह परेशानियों का सामना करना पड़ा। वे अपने परिवार और कुछ प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले दिनों भारत आए थे। इस दौरान वे एक जगह भगवान के दर्शन तक नहीं कर सके। वहीं, एक जगह उन्हें अपने लगेज की चेकिंग के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह और बात है कि इन तमाम दिक्कतों के बावजूद वे शांत रहे...मुस्कराते रहे। मॉरिशस के राष्ट्रपति रविवार को राजस्थान में थे। इस दौरान वे सामोद पैलेस और बांसाबाग पहुंचे। यहां हनुमान मंदिर में हनुमानजी के दर्शन नहीं कर सके। क्योंकि यह मंदिर पहाड़ी पर बना है। वहां तक जाने के लिए रोप वे का इस्तेमाल होता है, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते वो बंद था। सीढ़ियों से चढ़ना रूपन के लिए संभव नहीं था। लिहाजा उन्होंने नीचे से ही हनुमानजी को झुककर हाथ जोड़े और वापस लौट आए।