यहां जिंदा जमीन में समाधि ले रहे हजारों किसान, इस वजह से नाराज हैं अन्नदाता

राजस्थान में सोमवार को जयपुर के नींदड़ गांव में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा भूमि अधिग्रहण के प्रावधानों के खिलाफ किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह किया। पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं। यहां के किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगीं, तब तक उनका जमीन समाधि सत्याग्रह जारी रहेगा। यहां किसान काफी समय से भूमि अधिग्रहण की खिलाफत कर रहे हैं। 

/ Updated: Mar 02 2020, 05:08 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान में सोमवार को जयपुर के नींदड़ गांव में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा भूमि अधिग्रहण के प्रावधानों के खिलाफ किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह किया। पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं। यहां के किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगीं, तब तक उनका जमीन समाधि सत्याग्रह जारी रहेगा। यहां किसान काफी समय से भूमि अधिग्रहण की खिलाफत कर रहे हैं। मगर सरकार की ओर से अभी तक किसानों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस कारण किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है। इससे पहले भी कई बार यहां के किसान जमीन समाधि सत्याग्रह तक चुके हैं। बताया जाता है कि यहां के किसान मुआवजे को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। इसी कारण वह जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं।