जयपुर(राजस्थान). ये तस्वीरें झकझोरती हैं। अगर ऐसा कुछ इंसानों को साथ हुआ होता, तो अब तक दुनिया हिल जाती। सरकार में कंपन मच जाता। तमाम NGO सक्रिय हो जाते। लेकिन ये तो मूक परिंदे हैं। इसलिए हजारों परिंदों की मौत के बावजूद बहुत ज्यादा हलचल नहीं हुई। यह दृश्य जयपुर के प्रसिद्ध सांभर झील का है। जयपुर की विश्व प्रसिद्ध सांभर झील की खूबसूरती पर हजारों परिंदों की मौत ने कलंक लगा दिया है। यहां कुछ दिनों के अंदर 8000 से ज्यादा प्रवासी परिंदों की मौत हुई है। झील पर परिंदों की लाशें यूं पट गई थीं कि दूर से देखने पानी तक नजर नहीं आ रहा था। परिंदों की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। लेकिन एक बात साफ है, इन परिंदों की मौत स्वाभाविक नहीं है। बल्कि किसी न किसी की लापरवाही या षड्यंत्र इससे जुड़ा हुआ है।