सार
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज तड़के रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरियों से पुलिस ने एक युवक और युवती का शव बरामद किया है। पुलिस का मानना है कि लव अफेयर में फेल होने के बाद संभवतः दोनों ने सुसाइड किया है। मौके से पुलिस को एक स्कूटर भी मिला है जो युवती का बताया जा रहा है। महामंदिर थाना पुलिस केस की जांच पड़ताल कर रही है।
ट्रेन की पटरियों पर हुआ प्यार का अंत
दरअसल आज तड़के जब एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही थी तो लोको पायलेट को एक युवक और युवती के शव पटरियों पर दिखाई दिए। माना जा रहा है कि देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। उसके बाद आज तड़के जब कुछ उजाला हुआ तो एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने दोनों शव देखे और गाड़ी रोकी। उसके बाद आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे और बाद में लोकल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।
इसलिए दोनों ने कर लिया सुसाइड
पुलिस ने बताया कि मौके से एक लाल रंग का ईवी स्कूटर भी मिला है। माना जा रहा है कि यह युवती का हो सकता है। दोनों की उम्र करीब बीस से पच्चीस साल के बीच बताई जा रही है। शहर के पुलिस थानों में गुमशुदगी सर्च की जा रही है। उनके पास पहचान संबधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस का मानना है कि लव अफेयर फेल होने के कारण दोनों ने सुसाइड किया है। सुसाइड के अन्य कारणों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।