सार
राजस्थान के गंगानगर जिले में पाकिस्तान से नशे की खेप लेकर आए ड्रोन को सेना ने नष्ट कर दिया है। मौके से दो किलो हेरोइन का पैकेट भी मिला है।
गंगानगर। भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित राजस्थान के गंगागनर जिले में फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है। पाकिस्तान की ओर से आज फिर से नशा की खेप ड्रोन के जरिए फेंकी गई है। ड्रोन की आवाज सुनकर सेना ने कई राउंड फायर किए और उसे नष्ट कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचने पर सेना को ड्रोन के नजदीक ही एक पैकेट मिला है जिसमें करीब दो किलो से ज्यादा की हेरोइन थी। हांलाकि हेरोइन की सप्लाई लेने आया व्यक्ति पकड़ा नहीं जा सका है। उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ड्रोन से फेंके गए थे हेरोइन के पैकेट
दरअसल गंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके में भारत पाक सीमा के नजदीक स्थित गांव में आज सवेरे दो किलो से ज्यादा हेरोइन का एक पैकेट मिला है। साथ ही इलाके में ड्रोन के टुकड़े भी बिखरे हुए मिले हैं। फिलहाल एक ही पैकेट मिला है। इसकी कीमत चार से पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। सेना के अफसर इस बारे में लोकल पुलिस की भी मदद ले रहे हैं।
पढ़ें अमृतसर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, दो किलो से ज्यादा हेरोइन भी बरामद, बीएसएफ अलर्ट
हाल ही में बरामद किया गया था 10 किलो मादक पदार्थ
कुछ दिन पहले भी इसी तरह से ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी की गई थी। दस किलो से ज्यादा माल बरामद किया गया था। पिछले कुछ समय में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। माल लेने आने वाले कुछ तस्कर भी गिरफ्तार हो चुके हैं। उनसे पूछताछ में यही सामने आया है कि पंजाब और राजस्थान में युवाओं के बीच यह माल खपाया जाता है। इसके एक ग्राम से लेकर दस ग्राम तक के पैकेट तैयार किए जाते हैं और फिर उनको युवाओं के बीच में बेच दिया जाता है।