सार

राजस्थान के पाली शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिस आदमी से बदला लेना था उसकी मौत हो गई तो आरोपियों ने पूरे परिवार, समाज और रिश्तेदारों के भोजन में मिला दिया जहर। उसके बाद जो हुआ चौकाने वाला था।

पाली (pali News). राजस्थान के पाली शहर से खतरनाक खबर है। बदला लेने के लिए इंसान किस स्तर तक गिर सकता है, उसकी इंतेहा हो गई। जिस आदमी से बदला लेना था उसकी मौत हो गई तो उसकी मौत के बाद बदला खत्म नहीं हुआ, बदला लेने के लिए उसके परिवार और रिश्तेदारों को निशाना बनाने की तैयारी कर ली। उसकी मौत के बारह दिन बाद जो बारहवें का भोज था, उस भोजन में जहर मिला दिया गया। गनीमत रही कि दाल का रंग काला हो गया तो किसी ने दाल खाई नहीं, नहीं तो इतनी मौतें होती कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था। पाली जिले के सादड़ी इलाके का यह पूरा मामला है। फिलहाल सादड़ी पुलिस ने गेनाराम गरासिया नाम के आदमी को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा है।

युवक की मौत हो गई तो आरोपियों ने परिवार को दे दिया जहर दरअसल सादड़ी इलाके में स्थित एक गांव में रहने वाले राणाराम और गेनाराम में जमीन के एक मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था। लेकिन पिछले दिनों 13 जुलाई को राणाराम कि किसी बीमारी से मौत हो गई। उसकी तीये की बैठक में गेनाराम भी बिना बुलाए आ पहुंचा। जिनकों दोनो के बारे में पता था उनको लगा कि गेनाराम को आत्मग्लिानी हुई है। किसी ने उससे कुछ नहीं बोला।

पाली में 12 वे के भोज के दौरान दुश्मनों ने खाने में मिलाया जहर

कल यानि 24 जुलाई को राणाराम का बारहवें का भोज था। जिसमें बड़ी संख्या में गरासिया समाज के लोग जमा हुए थे। इनमें गेनाराम भी आ गया, जबकि उसे किसी ने नहीं बुलाया था। गेनाराम ने नजर बचाकर वहां बन रहे खाने में जहर मिला दिया और वहां से जाने लगा। उसे कुछ लोगों ने देख लिया , लेकिन वे कुछ समझ नहीं सके। बाद में जब दाल परोसने का समय आया तो देखा दाल काली होती जा रही है। लोगों ने दाल नहीं खाई। गेनाराम को पकड लिया गया, पुलिस बुला ली गई। पता चला कि गेनाराम ने परिवार से बदला लेने के लिए इस तरह का कदम उठाया था।