सार
राजस्थान के पाली जिले से बहुत दुखद खबर सामने आई है। जहां शादी वाले घर मातम पसर गया है। 10 दिन बाद बहन की डोली उठनी थी, लेकिन उससे पहले भाई की लाश पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।
पाली. राजस्थान के पाली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से खबर है । थाना इलाके में रहने वाले मनोज नाम के 30 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया । ब्याज पर पैसा देने वाले ब्याज माफिया मूल और ब्याज देने के बावजूद भी उससे मोटी रकम मांग रहे थे, और उन्होंने कहा था कि 10 दिन बाद बहन की शादी हो रही है ऐसे में शादी में तुम्हारी इज्जत खराब करने जरूर आएंगे।
जब शादी वाले घर पहुंची लाश तो मच गया कोहराम
ब्याजखोरों की धमकी से परेशान होकर बहन की शादी से 10 दिन पहले मनोज ने सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार ने शादी से पहले आज जवान बेटे को अंतिम विदाई दी है । पुलिस ने बताया कि पाली शहर में गांधी नगर कॉलोनी में रहने वाले जगदीश कुमावत की बेटी की शादी 22 अप्रैल को होनी है । आखा तीज पर शादी से पहले तैयारियां अंतिम चरण में थी । बेटी हेमलता की शादी की तैयारियों में बेटा मनोज और छोटा बेटा मनीष भी लगे हुए थे । लेकिन बुधवार शाम को मनोज की लाश ने पूरे परिवार के रोंगटे खड़े कर दिए ।
इधर बहन प्री-वेडिंग शूट पर गई...उधर मर चुका था भाई
पुलिस ने बताया कि हेमलता प्री वेडिंग शूट पर गई थी। छोटा भाई मनीष शादी से संबंधित काम में व्यस्त था। बड़ा भाई मनोज अपने कमरे में सो रहा था लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं जागा तो उसे जगाने की कोशिश की गई ।कमरे को धक्का मारकर खोला तो मनोज फंदे से लटका हुआ मिला ।
छोटे भाई ने बताई बड़े भाई की मौत के पीछे की कहानी
मनीष ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग मनोज को परेशान कर रहे थे । जिसमें गिरधारी नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है । इन लोगों से ब्याज पर करीब 30 ₹40000 लिए थे इसकी एवज में भाई ने अपनी गाड़ी और कुछ अन्य सामान गिरवी रखे थे । ब्याज और पैसा तय समय पर जा रहा था लेकिन उसके बावजूद भी कुछ दिन पहले एक व्यक्ति घर आकर धमका कर गया था । उसने कहा था कि दो-चार दिन में पूरा ब्याज मूल और ₹10000 अलग से नहीं दिए तो बहन की शादी बर्बाद कर देंगे । इसी डर से भाई कुछ दिन से परेशान था लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा । पुलिस ने मनीष की शिकायत पर गिरधारी और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।