Pali News :पाली में बेटे की शादी से पहले एक शिक्षक की मालगाड़ी से टकराकर मौत हो गई। गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। परिवार ने शादी सादगी से की।

पाली (राजस्थान).Pali News : राजस्थान के पाली जिले में एक हृदयविदारक हादसे ने खुशियों को गम में बदल दिया। मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊवा गांव में सोमवार को सरकारी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब शिक्षक हनुमान प्रसाद जोशी अपने बेटे की शादी से पहले निमंत्रण देने जा रहे थे।

पाली जिले के कराड़ी गांव में टीचर थे मृतक

हनुमान प्रसाद जोशी (55 वर्ष) कराड़ी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को वे अपने इकलौते बेटे दीपक की शादी के लिए निमंत्रण देने स्कूटी से निकले थे। रास्ते में रेलवे ट्रैक पर बैठी एक गाय को हटाने के प्रयास में वे अचानक आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आऊवा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकरा गए

यह घटना घर से महज 6 किलोमीटर दूर आऊवा रेलवे स्टेशन के पास हुई। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घर में बारात की तैयारियां जोरों पर थीं। गीत-संगीत और बैंड बाजे के बीच जैसे ही यह सूचना पहुंची, माहौल मातम में बदल गया।

पिता का शव रखा और बेटे ने सादगी से लिए 7 फेरे

परिवार ने दुख के इस मौके पर भी धैर्य रखा और बेटे दीपक की शादी टालने की बजाय सादगी से पूरी करने का निर्णय लिया। महज 10 लोगों के साथ बारात मेड़ता सिटी रवाना की गई, जहां रात को फेरे संपन्न हुए। दूल्हे की मां अंजू जोशी को हादसे की जानकारी नहीं दी गई, केवल यह बताया गया कि वे अस्पताल में हैं। दीपक तीन बहनों का इकलौता भाई है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मंगलवार को हनुमान प्रसाद का अंतिम संस्कार कर दिया गया।