- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान के इस शहर में उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हो रहे हालात, सरकार ने कर ली मकान गिराने की तैयारी
राजस्थान के इस शहर में उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हो रहे हालात, सरकार ने कर ली मकान गिराने की तैयारी
पाली ( pali). उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच बसे हुए जोशीमठ में मकानों को तोड़ा जा रहा है। कुछ ऐसा मामला राजस्थान में भी देखने को मिला रहा है। यहां मकानों में दरार आने के बाद इनको सरकार ने खाली करा लिया था और यहां पर रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया है।
जोशीमठ के जैसा जमीन धसने जैसा मामला राजस्थान के पाली शहर से सामने आ रहा है। पाली शहर के भैरव घाट, देव जी का बाग और शाह जी का चौक इलाके में पाली जिला प्रशासन ने कई मकान खाली करवाए हैं।
जिला कलेक्टर अमित मेहता का कहना है कि इन क्षेत्रों में कुछ मकानों में अचानक दरारे आ रही है और यह दरारें धीरे-धीरे बढ रही है। इससे जनहानि होने का बड़ा डर है।
ऐसे में प्रशासन ने इन क्षेत्रों का दौरा किया है और करीब 50 से ज्यादा मकान चिन्हित कर लिए हैं । उनके मकान मालिकों को नोटिस देकर जल्द ही मकान खाली करने के लिए कहा गया है।
जिला कलेक्टर अमित मेहता ने यूआईटी, पीडब्ल्यूडी और पीएचइडी की टीमों के साथ यह दौरा किया। इसकी सूचना जब सरकार तक पहुंची तो जोधपुर से तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल भी वहां गया और यह जांच पड़ताल करने में जुट गया कि यह दरारें क्यों आ रही है।
कलेक्टर अमित मेहता ने कहा कि जोधपुर से जो तकनीकी विशेषज्ञ आए हैं उनके बताने के आधार पर ही तत्काल प्रभाव से मकान खाली करवाए जा रहे हैं और सर्वे रिपोर्ट बनवाई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भैरव घाट क्षेत्र में साल 2014 , 2004 और अब 2023 में मकानों में दरारे आ रही है। उस समय दरारें बहुत छोटी थी लेकिन अब दरारें बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। करीब 50 से ज्यादा मकानों में दरारे आ चुकी है और यह संख्या बढ़ती जा रही है।
जोधपुर से आई विशेषज्ञों की टीम ने सीवरेज, नींव के नमूनों के साथ ही मिट्टी के नमूनों की रिपोर्ट भी तैयार की है। इस रिपोर्ट के आधार पर अब प्रशासन आगे का फैसला लेगा।
50 मकानों में से 6 मकानों को गिराने की तैयारी कर ली गई है। इसके चलते लोग अपना घर छोड़ने को हुए मजबूर। इन मकानों में रहने वाले तमाम लोगों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करना भी जारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।