- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान के इस शहर में उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हो रहे हालात, सरकार ने कर ली मकान गिराने की तैयारी
राजस्थान के इस शहर में उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हो रहे हालात, सरकार ने कर ली मकान गिराने की तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
जोशीमठ के जैसा जमीन धसने जैसा मामला राजस्थान के पाली शहर से सामने आ रहा है। पाली शहर के भैरव घाट, देव जी का बाग और शाह जी का चौक इलाके में पाली जिला प्रशासन ने कई मकान खाली करवाए हैं।
जिला कलेक्टर अमित मेहता का कहना है कि इन क्षेत्रों में कुछ मकानों में अचानक दरारे आ रही है और यह दरारें धीरे-धीरे बढ रही है। इससे जनहानि होने का बड़ा डर है।
ऐसे में प्रशासन ने इन क्षेत्रों का दौरा किया है और करीब 50 से ज्यादा मकान चिन्हित कर लिए हैं । उनके मकान मालिकों को नोटिस देकर जल्द ही मकान खाली करने के लिए कहा गया है।
जिला कलेक्टर अमित मेहता ने यूआईटी, पीडब्ल्यूडी और पीएचइडी की टीमों के साथ यह दौरा किया। इसकी सूचना जब सरकार तक पहुंची तो जोधपुर से तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल भी वहां गया और यह जांच पड़ताल करने में जुट गया कि यह दरारें क्यों आ रही है।
कलेक्टर अमित मेहता ने कहा कि जोधपुर से जो तकनीकी विशेषज्ञ आए हैं उनके बताने के आधार पर ही तत्काल प्रभाव से मकान खाली करवाए जा रहे हैं और सर्वे रिपोर्ट बनवाई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भैरव घाट क्षेत्र में साल 2014 , 2004 और अब 2023 में मकानों में दरारे आ रही है। उस समय दरारें बहुत छोटी थी लेकिन अब दरारें बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। करीब 50 से ज्यादा मकानों में दरारे आ चुकी है और यह संख्या बढ़ती जा रही है।
जोधपुर से आई विशेषज्ञों की टीम ने सीवरेज, नींव के नमूनों के साथ ही मिट्टी के नमूनों की रिपोर्ट भी तैयार की है। इस रिपोर्ट के आधार पर अब प्रशासन आगे का फैसला लेगा।
50 मकानों में से 6 मकानों को गिराने की तैयारी कर ली गई है। इसके चलते लोग अपना घर छोड़ने को हुए मजबूर। इन मकानों में रहने वाले तमाम लोगों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करना भी जारी है।