सार

राजस्थान में साल 2014 और साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाएं हुई थी । अभी यह दोनों भर्ती परीक्षाएं नकल कारणों के चलते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी के रडार पर है और इन दोनों परीक्षाओं के बाद लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है।

जयपुर. राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम यानी स्पेशल ऑपरेशन विंग ने राजधानी जयपुर में चल रहे पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर पर छापा मारा है।  राजस्थान पुलिस अकादमी में मारे गए इस छापे में 15 सब इंस्पेक्टर हिरासत में लिए गए हैं । उनमें दो महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है । यह तमाम सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग ले रहे थे और जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करने वाले थे । लेकिन अब इन्हें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सवालों के जवाब देने होंगे । इससे पहले भी 40 सब इंस्पेक्टर हिरासत में और गिरफ्तार किए गए हैं।‌ जिनमें कई महिला सब इंस्पेक्टर शामिल रही है।  यह पूरा बैच साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पास करके ट्रेनिंग के लिए आया हुआ है।  यह परीक्षा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में आयोजित की गई थी।

एडीजी ने सभी सब इंस्पेक्टर को भेजा जेल

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि हमने पेपर लीक और अन्य शिकायतों के बाद पिछले दिनों 40 सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की थी।  उनमें से अधिकतर गिरफ्तार कर लिए गए हैं और 15 दिन की डिमांड पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।  कई अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद उनसे जो पूछताछ की गई उस पूछताछ के दस्तावेज बनाकर अब अन्य 15 सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया गया है।  इनमें से कई को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।‌

राजस्थान में साल 2014 और साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाएं हुई

एडीजी विजय कुमार सिंह ने कहा कि दो महिलाएं भी थानेदार बनने की होड़ में शामिल है।  इन सब ने नकल करके, पेपर खरीद के और अन्य अनुचित साधनों से परीक्षाएं पास की थी और अब इन्हें लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है राजस्थान में साल 2014 और साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाएं हुई थी । अभी यह दोनों भर्ती परीक्षाएं नकल कारणों के चलते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी के रडार पर है और इन दोनों परीक्षाओं के बाद लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है।