सार
जयपुर. राजधानी में आज सवेरे फिर से बम की धमकी मिली है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर की तलाशी के दौरान बम होने की सूचना सामने आई। उसने खुद बताया कि उसके पास में जो बैग है, उसके अंदर बम रखा हुआ है...। जांच दल ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और कुछ देर के बाद लोकल पुलिस भी मौके पर आ गई। उसे सुरक्षित जगह पर ले जाया गया और वहां उसके साथ पूछताछ की गई है।
भोपाल जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर ने किया खुलासा
प्रांरभिक जानकारी के अनुसार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सवेरे भोपाल जाने वाली फ्लाइट के लिए पैसेंजर्स की सिक्योरिटी चैक की जा रही थी। इस दौरान एक शख्स से पूछताछ की गई, वह भी भोपाल जा रहा था। रूटीन जांच में उससे सीआईएसएफ स्टाफ ने पूछा कि बैग में क्या लेकर जा रहे हैं...... उसने कहा कि बैग में बम रखा है..। तुरंत उस व्यक्ति को वहां से हटाया गया और बार में सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी वहां आ पहुंचे।
शख्स ने इसलिए बोला-मेरे बैग में है बम…
कुछ देर के बाद ही जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस भी वहां आ गई और उस पैसेंजर से पूछताछ की। हांलाकि अभी तक की जांच में सामने आ रहा है कि उसने लंबी सुरक्षा जांच से परेशान होकर गुस्से में अपने बैग में बम होने के बारे में कह दिया। लेकिन उसके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जयपुर के बड़े मॉल और बड़े स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह जयपुर के ही सौ अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद रविवार को जयपुर के एक बड़े मॉल और एक बड़े स्कूल में भी बम होने की मेल मैनेजमेंट को दी गई थी। उससे कुछ दिन पहले जयपुर के करीब सौ स्कूलों में एक साथ बम होने और लाशें बिछा देने की मेल पुलिस को मिली थी। उसके बाद कई स्कूलों में अवकाश कर पूरी तरह से जांच की गई थी। गनीमत रही कि यह मेल सिर्फ कोरी धमकी ही निकली।