Jaipur Road Accident : राजस्थान में रविवार पटवारी के 3,705 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हो रही है। लाखों लोग इस एग्जाम देने के लिए जयपुर पहुंचे हैं। इसी बीच एक दुखद घटना घट गई। पत्नी को एग्जाम दिलाने आ रहे पति की एक्सीडेंट में मौत हो गई।

Rajasthan Patwari Exam 2025 : राजधानी जयपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परीक्षा देने जा रही महिला का सपना अधूरा छोड़ दिया। हादसा सीकर रोड पर बिलोची गांव के पास हुआ, जहां बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुखद बात यह है कि मृतक पति अपनी पत्नी को पटवारी परीक्षा दिलाने के लिए जयपुर आ रहा था।

जयपुर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए दंपत्ति

परीक्षा देने आ रही थी पत्नी जानकारी के अनुसार शाहपुरा के फागनों की ढाणी निवासी रघुनाथ गुर्जर अपनी पत्नी मित्तु गुर्जर को जयपुर पटवारी भर्ती परीक्षा दिलाने ला रहे थे। मित्तु का परीक्षा केंद्र विद्याधर नगर स्थित नया खेड़ा क्षेत्र में बना था। सुबह जल्दी ही दंपती बाइक से घर से निकले, लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए।

बिलोची गांव के पास हुआ हादसा 

  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दंपती की बाइक जैसे ही बिलोची गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में रघुनाथ गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी मित्तु गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
  • घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधूरा रह गया मित्तु का सपना 

  • मित्तु गुर्जर जयपुर में पटवारी परीक्षा देने आई थी। परिवार और गांव के लोगों का कहना है कि उसने इस परीक्षा की तैयारी लंबे समय से की थी। लेकिन परीक्षा से ठीक पहले हुए इस हादसे ने परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है।
  • रघुनाथ गुर्जर की मौत की खबर गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रिश्तेदारों और परिचितों की भीड़ घर पर उमड़ पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा लापरवाह ट्रक ड्राइवर की वजह से हुआ और मृतक के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
  • यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़कों पर छोटी-सी चूक भी परिवारों की जिंदगी बदल सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।