सार
राजस्थान में मानसून फिर से लौट आय़ा है। यहां प्रदेश के कुछ जिलों में बरसात से सड़कों पर पानी भर गया है। धौलपुर में तो बारिश के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
जयपुर। राजस्थान के कुछ जिलों में ही सही लेकिन पिछले तीन दिन से आसमान से राहत बरस रही है। भयंकर उमस, गर्मी और सूखे के हालातों के बीच अब भरतपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। भरतपुर संभाग में आने वाले धौलपुर जिले में तो अधिकतर हिस्से में बरसाती पानी के कारण निजी और सरकारी स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं।
धौलपुर में बारिश से स्कूल बंद
प्रशासन की ओर से आगामी आदेशों तक। धौलपुर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने देर रात आदेश जारी किए हैं कि सोमवार यानि आज से आने वाले कुछ दिनों तक धौलपुर नगर परिषद इलाके में आने वाले तमाम स्कूलों का अवकाश है। आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। हांलाकि शिक्षकों को स्कूल से अवकाश की सुविधा नहीं दी गई है।
पढ़ें. राजस्थान में मानसून रिटर्न, कई जिलों में बारिश से राहत, 6 साल बाद खोला गया जवाई बांध
पाली में 10 घंटे से खुले हैं जवाई बांध के गेट
पाली जिले यानि उदयपुर संभाग में स्थित जवाई बांध के दो दरवाजे खोले गए हैं। ऐसा छह साल बाद किया गया है। दोनों दरवाजे करीब दस घंटे से खुले हैं और पानी की आवक लगातार जारी है। उदयपुर संभाग में ही आने वाले झालावाड़ जिले में लगातार बारिश के दौरान एक परिवार पर आकाशीय बिजली गिरी। इस कारण एक युवक की मौत हो गई, चार अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई।
13 सितंबर से दो दिन और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर से दो तीन दिन के लिए मानसून का एक और पैटर्न बन रहा है। उसमें भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। हांलाकि भरतपुर और उदयपुर संभाग को छोड़कर जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, गंगानगर, जयपुर समेत राजस्थान के सत्तर फीसदी जिलों में भयंकर गर्मी और उमस का दौर जारी है। जैसलमेर में तो सितंबर में पडने वाली गर्मी का 75 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।