सार
भगवान तेजाजी मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में मंदिर निर्माण कार्य के लिए पत्थर कम होने की सूजना मिलते ही जाट समाज के लोग रैली के रूप में 51 डंपर ट्रैक्टर लेकर तेजाजी मंदिर निर्माण स्थल पहुंच गए।
राजस्थान। प्रदेश के नागौर जिले में लोक देवता और जाट समाज के पूज्य भगवान तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में उनके मंदिर का निर्माण कार्य करीब एक साल से चल रहा है। मंदिर में अब तक गर्भगृह की नींव भराई का काम पूरा हो चुका है। अब ऊपरी हिस्सा तैयार होने वाला है।
पत्थरों से भरे 51 डंपर लेकर निकले जाट
गर्भगृह का काम पूरा होने के बाद मंदिर में कंस्ट्रक्शन का मटेरियल खत्म होने लगा। यहां तक कि निर्माण कार्य में काम आने वाले पत्थर भी कम हो गए। जाट समाज को इसकी जानकारी होने पर नागौर के करीब आधा दर्जन गांवों और राजस्थान के कई इलाकों से जाट समाज के लोग पत्थरों से भरे 51 डंपर लेकर एक साथ साथ निर्माण स्थल पर रैली के रूप में पहुंचे।
ये भी पढ़ें. मध्य प्रदेश: सागर में पीएम मोदी ने रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, निर्माण पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए
तेजाजी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए अब तक आए 400 डंपर पत्थर
इस रैली के आगे एक डीजे भी चल रहा था जिसमें भगवान तेजाजी के ही भजन चल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जैसै कोई बड़ा आयोजन हो और उसमें यात्रा निकाली जा रही हो। मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर अब तक पत्थरों के करीब 400 डंपर आ चुके हैं। फिलहाल अभी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने में 1 साल का समय और लग सकता है।
ये भी पढ़ें. संत रविदास के जीवन की एक-एक सांस समाज सेवा को समर्पित, जल्द होगा मंदिर निर्माण
हनुमान बेनीवाल भी कई बार आ चुके मंदिर
राजस्थान में धार्मिक भावना रखने के साथ-साथ ही यह मंदिर राजनीति का केंद्र भी है। क्योंकि राजस्थान में जाट लोकप्रिय नेता हनुमान बेनीवाल नागौर जिले से ही आते हैं। वह कई बार अपने भाषण में खरनाल के इस मंदिर का भी जिक्र कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह कई बार इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भी आ चुके हैं।