सार

राजस्थान में बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए गए सीपी जोशी का सोमवार को पूरे राजस्थान में जमकर स्वागत हुआ। लेकिन इस दौरान एक दुखद घटना भी घट गई। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक बीजेपी विधायक को हार्ट अटैक आ गया। हालत सीरियस बनी हुई है।

जयपुर. राजस्थान से बड़ी खबर हैं। जयपुर जिले में नए भाजपा अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक बीजेपी विधायक को हार्ट अटैक आ गया। विधायक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि सौ प्रतिशत ब्लाकेज है। तुरंत उनका उपचार किया गया और छल्ले डाले गए। अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस बारे में आज सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के साथियों और अन्य लोगों को जानकारी मिली तो उनसे मिलने के लिए लोग अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए। विधायक का नाम पब्बाराम विश्नोई है और वे जोधपुर के फलौदी विधानसभा सीटी से बीजेपी विधायक हैं।

विधायक को देखने अस्पताल में लगा नेताओं का जमावड़ा

पब्बाराम अपने साथियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कल दोपहर जयपुर आए थे। जयपुर में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ताजपोशी का कार्यक्रम था। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय, जो कि जयपुर में स्थित है। वहां पर बड़ी भीड़ थी। भीड़ भाड़ के दौरान अचानक पब्बाराम बेहोश हो गए और नीचे गिर गए। दोपहर करीब चार बजे बाद का यह पूरा घटनाक्रम है। उन्हे तुरंत ही बाहर खड़ी एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने बिना समय गवाएं एंजियोप्लास्टी की तो पता चला कि आर्टरी सौ प्रतिशत ब्लॉकेज है। इस दौरान जोधपुर के फलौदी निवासी पब्बाराम के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। देर रात तक वे भी जयपुर आ गए। इस दौरान डॉक्टर्स ने एसएमएस अस्पताल में विश्नोई का इलाज किया और आर्टरी ब्लॉकेज क्लीयर कर उनके स्टेंट डाले गए।

विधायक हालत बताई जा रही सीरियस

पब्बाराम की उम्र करीब साठ वर्ष है। वे कारोनो की तीन लहर में से दो बार कोरोना की चपेट में भी आ चुके थे। हांलाकि अब पूरी तरह से रिकवर भी हो गए थे। लेकिन सोमवार को उन्हें हार्ट अटैक आया और अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।