सार
फलोदी (राजस्थान). फलोदी जिला पुलिस ने एक केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जिसने रिफंड के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग एप और अन्य कंपनियों से लाखों रुपए ठगने का काम किया। आरोपी की पहचान विकास विश्नोई के रूप में हुई है, जिसने अब तक लगभग 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान 39 सिम कार्ड, 9 मोबाइल फोन और लाखों रुपए का हिसाब बरामद किया।
ऑपरेशन फायरवॉल में पुलिस के हत्थे चढ़ा इंजीनियर
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिले में "ऑपरेशन फायरवॉल" चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 28 सितंबर को बाप थानाधिकारी मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो की तलाशी ली, जिसमें विभिन्न दस्तावेज और उपकरण मिले।
अनडिलीवर से कई बड़ी कंपनी को लगा चुका है चूना
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले ऑनलाइन गेमिंग और शॉपिंग एप्स से ऑर्डर करता था। जब सामान या गेम डिलीवर होता, तो वह उसे "अनडिलीवर" बताते हुए कंपनी में रिफंड के लिए क्लेम करता। इस प्रक्रिया के माध्यम से उसने बड़ी संख्या में कंपनियों को ठगा।
दोस्तों के खाते में डालता था पैसा…कमीशन में देता इतना पैसा
विकास विश्नोई ने राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान हमीरपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उसने साइबर क्राइम की जानकारी प्राप्त कर ली थी, जिससे वह इस ठगी को अंजाम दे रहा था। वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के खातों का इस्तेमाल कर लेनदेन करता था और उन्हें 30 फीसदी कमीशन भी देता था।
फलोदी पुलिस का ऑनलाइन ठगी के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम
पुलिस अब आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। यह गिरफ्तारी ऑनलाइन ठगी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है, और पुलिस का इरादा ऐसे और आरोपियों को पकड़ने का है।
यह भी पढ़ें-कौन है ये गैंगस्टर: जिसने जेल में बैठे-बैठे 2 राज्यों की पुलिस को हिला दिया