सार

राजस्थान में साल 2023 के आखिरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव जीतने की सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को सिरोही जिले में आने की  खबरें। जहां बड़ी रैली को संबोंधित करेंगे।

जयपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अब करीब 6 महीने से भी कम समय बचा है। इसी बीच राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। ऐसे में अब दोनों ही पार्टियां जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुट चुकी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान में एंट्री करने वाले हैं। प्रधानमंत्री राजस्थान के सिरोही जिले में आ सकते हैं। जिनकी 12 मई को सिरोही में सभा भी हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में पीएमओ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। लेकिन भाजपा नेता इसकी तैयारियों में जुट चुके हैं।

पीएम मोदी के सिरोही आने क्या हैं मायने

आपको बता दें कि राजस्थान में सिरोही जिला गुर्जर बाहुल्य इलाका माना जाता है। इसके अलावा राजस्थान में करीब 45 सीटें ऐसी हैं जिनमें गुर्जर वोट बैंक खासा प्रभाव डालता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर वोट बैंक साधने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। राजस्थान में आज भी गुर्जर वोट बैंक कांग्रेस के नेता सचिन पायलट के साथ है। लेकिन भाजपा यहां मोदी को स्टार प्रचारक के रूप में लाकर गुर्जर वोट बैंक साधने का काम करेगी। ऐसे में अब देखना होगा कि भाजपा का यह फार्मूला कितना काम करता है।

राजस्थान में सीएम फेस का हो सकता है ऐलान

भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे हो लेकिन राजस्थान में चुनाव के 6 महीने से भी कम समय रहने पर भी अभी तक भाजपा चुनावी समर में सीएम फेस निर्धारित नहीं कर पाई है। राजस्थान में अभी भी वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और ओम माथुर के बीच सीएम पद की लड़ाई का मामला चल रहा है। ऐसे में हो सकता है कि इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में या तो सीएम फेस की घोषणा कर जाए या फिर भाजपा में चल रहे मतभेद को खत्म करने का प्रयास करें।

पीएम मोदी जनता किया वादा पूरा करने आ रहे

राजस्थान में बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले इसी साल 30 सिंतबर को आबू रोड आए थे। पीएम जब यहां पहुंचे थे तो रात के दस बज गए थे। इस दौरान पीएम ज्यादा वक्त जनता को नहीं दे पाए थे। तो उन्होंने कहा था कि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर नहीं बचना चाहिए। मेरी भी आत्मा कहती है कि नियमों का पालन करना चाहिए। वहीं पीएम ने जनता से क्षमा मांगते हुए वादा किया था कि वह राजस्थान की जनता के दर्शन करने और उनकी सेवा करने के लिए जल्द ही आएंगे।