सार

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे संविधान वाली बात पर कह रहे हैं कि अब खुद बाबा अंबेडकर आ जाएं तो संविधान को खत्म नहीं कर सकते हैं।

 

बाड़मेर. राजस्थान में 19 अप्रैल नजदीक आने के साथ ही अब लगातार लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज हो चुका है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बाड़मेर आए। जहां उन्होंने सभा को संबोधित भी किया। सभा में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो देश से परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं।

संविधान पर बोले पीएम मोदी

मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप लोग किस इशारे पर काम कर रहे हो। आप भारत को शक्तिहीन करना चाहते हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान को लेकर भी विपक्षी हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जहां तक संविधान का सवाल है तो मेरे से लिख कर ले लीजिए बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाए तो भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते।

कांग्रेस एक सीट भी जीतने का हक नहीं

हमारा संविधान हमारे लिए एक धार्मिक ग्रंथ की तरह है। फिर चाहे वह गीता हो या कुरान या फिर बाइबल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान से एक सीट जीतने की भी हकदार नहीं है। इस बार तो उनकी सभी सीटों पर जमानत जप्त होनी चाहिए।

पत्थरबाजी कराने वाले आरोपियों को सरंक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे बोलते हैं कि हिंदू धर्म की शक्ति को विनाश कर देंगे। लेकिन मैं उनका कहना चाहता हूं कि यदि कोई ऐसा सोचता भी है तो मेरी माता और बहनों द्वारा ही उन्हें निपटा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तो ऐसी सरकार थी जो राजस्थान में रामनवमी पर पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों को भी संरक्षण देती थी।