सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को जयपुर आ रहे हैं। वह यहां पहले भगवा रंग की गाड़ी में जुलूस के रूप में जनसभा तक पहुंचेगे। फिर वहां पर जनसभा करेंगे और लोगों को साधने का प्रयास करेंगे।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी जयपुर में आ रहे हैं। शाम 4 बजे के करीब वह राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। जहां वह सांगानेर इलाके में दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजधानी जयपुर में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सभा कई मायनों में अलग है।
महिला कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी
हर बार जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाजपा के पुरुष कार्यकर्ता व्यवस्थाओं को संभालते हैं। लेकिन इस बार सभा में अनूठा प्रयोग देखने को मिलेगा। यहां लोगों को व्यवस्थित तरीके से बिठाने से लेकर पार्किंग तक की जिम्मेदारी भाजपा की महिला कार्यकर्ता ही संभालेंगी।
पढ़ें. पीएम नरेंद्र मोदी ने दी 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, 11 राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
कार्यकर्ताओं की 12 हजार गाड़ियां आ रहीं जयपुर
केवल इतना ही नहीं, इस सभा के लिए राजस्थान के 33 जिले से कार्यकर्ताओं की करीब 12000 गाड़ियांआज जयपुर पहुंच रही हैं। राजधानी जयपुर में सभा स्थल के पास करीब 16 खेत में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीपैड पर उतरने के बाद एक रोड शो भी होगा जिसमें पीएम भगवा रथ में सवार होकर सभा स्थल तक जाएंगे। इसके बाद वहां करीब आधे घंटे तक सभा को संबोधित करेंगे। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर सकते हैं।
पार्टी के नाम पर वोट मांगेंगे पीएम मोदी
सियासी दृष्टि से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि राजस्थान में आज भारतीय जनता पार्टी भले ही अपनी परिवर्तन संकल्प यात्राओं की समाप्ति करने जा रही है लेकिन पार्टी के सामने अब भी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि राजस्थान में अब तक सीएम फेस की घोषणा नहीं हो पाई है। ऐसे में हो सकता है कि यहां प्रधानमंत्री केवल पार्टी सिंबल पर ही वोट देने का मंत्र देकर जाए।