सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास विश्वप्रसिद्ध हाथी गांव से दुखद खबर है, जहां कछ लोगों ने वर्ल्ड टूरिज्म डे से एक दिन पहले कई हथिनयों को मारने के लिए जहर दे दिया। जिसमें एक की तो मौत भी हो गई। बाकी की हालत गंभीर बनी है।
जयपुर. राजधानी जयपुर की हाथी सफारी पूरी दुनिया में फेमस है और हाथी सफारी का आनंद उठाने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आमेर आते हैं। लेकिन अब आमेर से बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कुछ लोगों ने कुछ हथनियों को जहर दे दिया है और इस कारण एक हथनी की मौत हो चुकी है और कुछ हथनी बीमार है।
मोटी रोटी में जहर मिलाकर हथनियों को खिलाया...
मामले की खबर लगते ही पुलिस ने हथनी के महावत और मालिक सादिक खान उर्फ मन्नू ने केस दर्ज कराया है। आमेर थाने के सब इंस्पेक्टर इस केस की जांच करने में जुट गए हैं। आमेर थाने में 408 नंबर की एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसे आईपीसी सेक्शन 429 के तहत दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर के बारे में पुलिस ने बताया कि सादिक ने कुछ लोगों के बारे में जानकारी दी है। एफआईआर में दर्ज कराया है कि उसकी हथनी और कुछ और हथनी को कुछ लोगों ने आटे की मोटी बाटियां बनाकर खिलाई और उसमें जहर मिला दिया गया। ये जहर खाने से हथनियां बीमार होने लगी।
दुखद यह कि पूरे प्रदेश के डॉक्टर हैं हड़ताल पर
जयपुर समेत पूरे प्रदेश में वर्तमान में पशु चिकित्सक हड़ताल पर चल रहे हैं, इस कारण से हथनियों को पूरी तरह से इलाज भी नहीं मिल पाया। इस कारण एक हथनी की मौत हो चुकी है, कुछ बीमार चल रही हैं। पुलिस ने कहा कि हर पहलू की जांच कर रहे हैं। इस तरह का मामला हैरान करने वाला है। उल्लेखनीय है कि आमेर फोर्ट में हाथी सफारी कराई जाती है। फोर्ट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हाथी गांव सरकार की ओर से बसाया गया है। इसी हाथी गांव में सफारी कराने वाले हाथी अपने महावतों के साथ रहते हैं।