सार

राजस्थान के धौलपुर में एक किसान चार दिन बाद करोड़पति बनने वाला था। लेकिन पुलिस ने आकार सारा खेल बिगाड़ दिया और उसे जेल पहुंचा दिया। दरअसल, किसान ने अपने खेत में अवैध तरीके से अफीम के पौधे लगाए थे। 

धौलपुर. खबर राजस्थान के धौलपुर जिले से है। जहां अंगाई थाना इलाके से पुलिस ने एक सरकारी जमीन में की गई अफीम की खेती को नष्ट किया है। सरसों की फसल के बीच में छुपाकर इस अफीम के करीब तीन हजार पौधे लगाए गए थे। पुलिस अब उस किसान को तलाश रही है जो यह खेती कर रहा था।

राजस्थान में कई जिलों में की जाती है अफीम की खेती

दरअसल राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बांरा और आसपास के कुछ जिलों में अफीम उगाने के लिए सरकार पट्टे देती है और उसी अनुसान किसानों को अफीम उगाने की परमिशन देती है और सरकार खुद यह अफीम खरीदती है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों अवैध तरीके से अफीम उगाई जा रही है और पुलिस लगातार छापे मार रही है।

फसल पक चुकी थी और 4 दिन में बिकने वाले थे

इसी तरह से अंगाई थाना इलाके में रामबख्श का पुरा गांव में सरकारी जमीन यानी सिवाय चक जमीन पर एक किसान ने सरसों की फसल के बीच में तीन हजार पौधे अफीम के लगाए थे और वे पक चुके थे। दो चार दिन में ही इन्हे अवैध तरीके से बेचा जाना था। लेकिन शनिवार को किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने शनिवार रात ही इस खेत में छापा मार दिया। वहां से तीन हजार पौधे उउखाडकर पुलिस अपने साथ ले गई। ये पौधे करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकने वाले थे। पुलिस अब उस किसान को तलाश रही है जिसने ये पौधे लगाए थे।

स्टील के डिब्बों में भर-भरकर छुपाई थी अफीम और सोना-चांदी, कुल कीमत करीब 4 करोड़ रुपये