सार

जैसलमेर के पोखरण में पुलिस ने महिला का भेष रखकर रामदेवरा मेला आने वाले श्रद्दालुओं को लूटने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है।

पोखरण। जिले में अब शातिर बदमाशों ने लूट और चोरी के लिए नया तरीका अपनाया है। ये शातिर चोर महिला का वेष धारण कर घूमते हैं और मेले या भीड़ वाली जगहों पर घूमते रहते हैं और मौका पाते ही लूट, छिनैती, चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी ये नजर आने पर पकड़े नहीं जाते क्योंकि ये उस दौरान महिला के वेष में रहते हैं। 

महिलाओं के भेष में घूम कर लूटपाट
जिले में लगने वाले बाबा रामदेव मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इन श्रद्धालुओं की भीड़ में महिलाओं के भेष में घूम रहे लुटेरे भी लोगों की जेबों पर हाथ साफ कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं के भेष में रहकर मेले में चोरी, चेन स्नैचिंग आदि अपराध कर रहे हैं।

पढ़ें भरतपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को मारी गोली, दिनदहाड़े ज्वेलर से लूट का किया था प्रयास

रामदेवरा आने वाले श्रद्दालुओं को लूटते थे
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि बाबा रामदेव के मेले में आने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और मेले में घूम रहे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। बताया कि जिले के गुलाबपुरा थानांतर्गत मादेड़ा निवासी बजरंगपुरी पुत्र शिवपुरी गोस्वामी ने बताया कि बीते सप्ताह भीड़ में डीजे की धुन पर नाचते हुए एक महिला उसकी चेन छीनकर बाइक पर भाग गई।

महिलाओं के स्वांग में घूसकर करते थे लूट
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की पता चला कि महिलाओं के स्वांग में कुछ युवक महिला का भेष रखकर रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं से लूटपाट कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान फलोदी के गवारिया बस्ती निवासी लीलाराम पुत्र बुधाराम गवारिया और लोहावट के जालोड़ा निवासी झूमरनाथ पुत्र अजानाथ के रूप में हुई। पुलिस दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे महिलाओं का रूप बनाकर स्वांग में घूमते हैं और मौका मिलते ही श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। लोग रिपोर्ट भी किसी महिला लुटेरी के नाम पर दर्ज कराती थीं तो हम पर कोई शक भी नहीं करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई चेन भी बरामद की है।