pradhanmantri surya ghar muft bijli yojana :गर्मी या सर्दी, बिजली बिल ज़ीरो! प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से सोलर पैनल लगवाएँ, सब्सिडी पाएँ और मुफ़्त बिजली का आनंद लें। राजस्थान में लाखों लोग उठा रहे हैं फायदा!

जयपुर. गर्मी के सीजन में लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है कि आखिर बिजली का बिल कितना आएगा। लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि चाहे गर्मी हो या सर्दी आपके बिजली का बिल जीरो आए। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत आवेदन करना होगा।

ना देना होगा एक पैसा और सारी बिजली मिलेगी मुफ्त

दरअसल, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की शुरुआत देश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए की गई है। अब यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करते हैं तो आपको सोलर पैनल लगाने के लिए न तो कोई आवेदन शुल्क देना होगा और न ही किसी प्रकार की अमानत राशि या मीटर चार्ज देना होगा। यह आदेश राजस्थान विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी किया गया है। जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।

राजस्थान को 5 लाख सोलर कनेक्शन करने का टारगेट

सरकार के द्वारा प्रदेश में 5 लाख सोलर कनेक्शन करने का टारगेट निश्चित किया गया है। जिसमें से अभी तक 25825 कनेक्शन हो चुके हैं। राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला इस मामले में सबसे आगे है। जहां पर 1614 घरों पर लोगों ने सोलर पैनल लगवा लिए हैं। इसके अतिरिक्त जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में भी इस योजना पर तेजी से कम हो रहा है।

सोलर पैनल लगाने के लिए बैंक भी दे रहा लोन

ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसके लिए ज्यादा जागरूक हो सके। ऐसे में उपखंड स्तर पर सोलर पैनल लगाने वाले वेंडर के साथ मिलकर डिपार्टमेंट के द्वारा शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं जिससे कि आवेदक से सीधी बातचीत हो सके। सोलर पैनल लगाने के लिए बैंक लोन भी दे रहा है।

78 हजार रुपए तक की सब्सिडी देगी सरकार

दरअसल, प्रदेश सरकार इस योजना के तहत 3 किलोवाट कैपेसिटी वाले सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी आपको देगी। हालांकि इसका खर्च करीब 4 से 5 लाख तक का है। लेकिन सोलर पैनल लगवाने के बाद आप तीन से चार साल में इसकी लागत तक बिजली कवर लेंगे। इसके बाद आपको निशुल्क बिजली प्राप्त होगी।

बस बिजली विभाग को देनी होगी यह जानकारी

सोलर पैनल आप लगवाते हैं तो आप खुद जितनी बिजली यूज करते हैं, उसके अतिरिक्त यदि बिजली उत्पादित होती है तो वह डिपार्टमेंट लेगा। जिसकी जानकारी आपको आपके बिल में मिल जाएगी। आपके द्वारा डिपार्टमेंट को दी गई बिजली का अमाउंट आपके के नंबर अकाउंट में जुड़ता रहेगा।