सार
मासूम बच्चों पर कुत्तों के हमले के खबरें रोजाना आती रहती हैं। राजस्थान के प्रतापगढ़ से एक ऐसा ही दर्दनाक मामला आया है। जहां खूंखार कुत्तों के झुंड ने एक 4 साल के बच्चे को घेर लिया। इसके बाद उसे खींचकर सुनसान जगह ले जाकर नोचते-काटते रहे।
जयपुर. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां 4 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। यह हमला इतना ज्यादा खतरनाक था कि 4 साल के मासूम के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आखिर कैसे एक जंगली भेड़िए की तरह कुत्तों ने मासूम पर वार किया।
कुत्तों के झुंड ने मासूम को घेरा और दांतों से कर दिया लहूलुहान
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ शहर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले शिक्षक अखिलेश का 4 साल का बेटा चेतन सुबह 11 बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ घर से खेलने के लिए निकला था। इसी दौरान गली से निकलते ही कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और फिर उस पर पैर मार कर उसे दांतों से पकड़कर खींचने लगे। कुत्तों ने मासूम के शरीर पर कई जख्म दिए। लेकिन सबसे ज्यादा छोटे बच्चे के हाथ में जख्म हुए। जब बच्चा चिल्लाया तो परिजन उसकी आवाज सुनकर दौड़े और उसे छुड़ाया। घटना के बाद बच्चा इतनी बुरी तरह से सहम चुका है कि वह अकेले घर के बाहर भी नहीं निकलता ।
यहां शेरों से भी खूंखार प्रजाति के हैं कुत्ते
राजस्थान में कुत्तों के हमले का इस तरह का यह पहला कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के अन्य कई शहरों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जब आवारा कुत्तों ने राह चलते लोगों को घायल कर दिया हो। हालांकि राजस्थान में रोक के बावजूद भी कहीं कुत्तों की ऐसी प्रजातियों को लोग पाले हुए हैं जो शेरों से भी खूंखार प्रजाति के हैं। वही राजस्थान में स्थानीय निकाय द्वारा भी आवारा कुत्तों को शहर से दूर छोड़ने के लिए कोई सटीक अभियान नहीं चलाया जाता। अभियान चलता तो है लेकिन उसकी बराबर मॉनिटरिंग नहीं होने के चलते आवारा कुत्तों की समस्या राजस्थान में हमेशा बनी रहती है।
देखिए खूंखार कुत्तों ने कैसे मासूम पर किया हमला