सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अंग्रेजी मीडियम के स्टूडें ने लिखा ह मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से ताल्लुक रखता हूं, मैं सिरफिर लड़का हूं जरूरत पड़ने पर किसी का कुछ भी कर सकता हूं।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर ग्रामीण इलाके से एक हैरान करने वाली खबर आई है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने वहां के प्रिंसिपल को चुनौती दे डाली। प्रिंसिपल के कमरे के बाहर चुड़ैल लिख दिया। स्कूल में तोड़फोड़ कर दी और प्रिंसिपल को धमकी भरा लेटर भेज दिया। लेटर में लिखा है कि मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से ताल्लुक रखता हूं और यह भी लिखा है कि मैं सिरफिर लड़का हूं जरूरत पड़ने पर किसी का कुछ भी कर सकता हूं।

इंग्लिश मीडियम स्कूल का शॉकिंग केस

प्रिंसिपल ने कहा कि इस मामले में अब लापरवाही नहीं बरती जा सकती। इसलिए इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को सूचित किया है, पुलिस ने मंगलवार रात इस घटनाक्रम के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच बगरू थाना पुलिस कर रही है पुलिस ने बताया कि बगरू के दहमी कला गांव में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का यह मामला है । स्कूल में एक स्टूडेंट पिछले कुछ दिन से छात्रों को और टीचरों को परेशान कर रहा है। सोमवार को भी वह कुछ स्टूडेंट्स से भिड गया था । प्रिंसिपल ने उसे लताड़ा तो वह स्कूल से भाग गया।

प्रिंसिपल रूम के बाहर लिख दिया यह चुड़ैल का कमरा

सोमवार दोपहर बाद में स्कूल आया जिस समय स्कूल बंद हो चुका था। उसके बाद उसने स्प्रे कलर से प्रिंसिपल के कमरे के बाहर लिख दिया यह चुड़ैल का रूम है। साथ ही इलेक्ट्रिक का कुछ सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया एवं सीमेंट के कट्टों को फाड़ दिया । साथ ही स्कूल के ग्राउंड में भी नुकसान कर दिया । स्कूल की कुछ क्लासेज में भी तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा एक लेटर दिया जिसमें कई तरह की धमकी दी गई थी। साथ ही अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी और लिखा गया था कि मैं लॉरेंस ग्रुप का लड़का हूं। पुलिस ने बताया की स्टूडेंट को पहले भी पाबंद किया गया था। लेकिन अब मामला बढ़ रहा है ऐसे में कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।