Avinash Sharma PWD Engineer Death: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर PWD अधिकारी अविनाश शर्मा की हार्ले डेविडसन बाइक सांड से टकराई, हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। भाई राज्य सरकार में IAS अफसर हैं। हादसे ने हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या को उजागर किया है।
PWD Officer Accident: रविवार दोपहर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से लौट रहे PWD विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) अविनाश शर्मा (57 वर्ष) की बाइक एक सांड से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि अविनाश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वह दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे और अपनी हाई-एंड Harley Davidson बाइक चला रहे थे। हादसा दौलतपुरा टोल क्रॉस के पास हुआ।
कौन थे अविनाश शर्मा, और क्या था उनका प्रशासनिक कद?
अविनाश शर्मा, जयपुर सिटी सर्कल में अधीक्षण अभियंता पद पर कार्यरत थे और बापूनगर गांधी नगर क्षेत्र के निवासी थे। खास बात यह है कि उनके भाई अजिताभ शर्मा, राजस्थान सरकार में वरिष्ठ IAS अधिकारी और ऊर्जा विभाग के सचिव हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही परिवार, विभाग और पूरे प्रशासनिक अमले में शोक की लहर फैल गई।
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला लागू: अब संडे को भी खुलेगा ये सरकारी दफ्तर, जानिए वजह
हादसा कैसे हुआ? क्या वाकई सिर्फ संयोग था या लापरवाही भी जिम्मेदार?
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे अविनाश शर्मा जब दौलतपुरा टोल पार कर हाईवे पर पहुंचे, तभी अचानक एक सांड सामने आ गया। तेज रफ्तार होने के कारण वे नियंत्रण नहीं रख सके और बाइक सीधा जानवर से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सड़क किनारे जा गिरी और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्यों नहीं थम रहे हाईवे पर जानलेवा हादसे?
यह घटना एक बार फिर राजस्थान के हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या को उजागर करती है। यह पहली बार नहीं है जब हाईवे पर किसी व्यक्ति की जान आवारा जानवर के कारण गई हो। सवाल यही है कि प्रशासन अब तक क्यों नहीं चेता? क्या वरिष्ठ अधिकारियों की मौतें ही अब चेतावनी बनेंगी?
अविनाश शर्मा की असामयिक मौत पर सोशल मीडिया पर भी शोक और नाराज़गी साफ दिखाई दी। कई लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई और हाईवे पर पशुओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की मांग की।
यह भी पढ़ें: उदयपुर के होटल में रेव पार्टी : आपत्तिजनक हालत में मिले 50 से ज्यादा लड़के लड़कियां
