Rajasthan IAS transferred : राजस्थान सरकार ने 62 IAS अफसरों के तबादले का बड़ा फैसला लिया है। कई जिलों को नए कलेक्टर मिले हैं, और प्रशासनिक हलकों में हलचल मची है। क्या यह बदलाव राजस्थान के प्रशासनिक परिदृश्य को बदल देगा?
Rajasthan IAS transferred : राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने रविवार रात प्रशासनिक हलकों में बड़ा बदलाव करते हुए 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके साथ ही 21 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह फेरबदल राज्य में प्रशासनिक सुचारुता, कार्यकुशलता और विभागीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
जानिए किस IAS कहां किया तबादला
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कई ऐसे अफसरों को हटाया गया है जो वर्षों से एक ही विभाग में जमे हुए थे। इनमें सबसे बड़ा नाम आनंद कुमार का है, जो लंबे समय से गृह विभाग की कमान संभाल रहे थे। अब उन्हें एसीएस फॉरेस्ट का जिम्मा दिया गया है। वहीं, वित्त विभाग में पांच साल तक सेवाएं देने वाले आईएएस अखिल अरोड़ा को जलदाय विभाग में एसीएस बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की कमान मिली है, जबकि अपर्णा अरोड़ा अब सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की एसीएस होंगी।
भरतपुर संभाग की जिम्मेदारी अब डॉ. टीना सोनी के हाथ
नए संभागीय आयुक्तों की सूची भी चौंकाने वाली रही: भरतपुर संभाग की जिम्मेदारी अब डॉ. टीना सोनी को सौंपी गई है। बीकानेर संभाग में विश्राम मीणा को नई जिम्मेदारी मिली है। अजमेर संभाग के आयुक्त के रूप में शक्ति सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया है, जबकि उदयपुर में टीएडी विभाग के आयुक्त बने हैं कन्हैया लाल स्वामी।
हनुमानगढ़ से लेकर राजसमंद का कौन होगा नया कलेक्टर
कई जिलों में नए कलेक्टरों की तैनाती हुई है: सवाई माधोपुर में काना राम, टोंक में कल्पना अग्रवाल, भरतपुर में कमर उल जमान चौधरी, कोटा में पीयूष समरिया, कोटपूतली-बहरोड़ में प्रियंका गोस्वामी, हनुमानगढ़ में डॉ. खुशाल यादव, राजसमंद में अरुण कुमार हसीजा, ब्यावर में कमल राम मीणा, फलौदी में श्वेता और डीडवाना-कुचामन में महेंद्र खड़गावत को कलेक्टर बनाया गया है।
अमिताभ शर्मा अब ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव
राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले अमिताभ शर्मा को ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं, देवाशीष पृष्टि को शहरी विकास एवं आवास विभाग (UDH) की जिम्मेदारी दी गई है। यह तबादला सूची न केवल प्रशासनिक सक्रियता का संकेत देती है, बल्कि आने वाले समय में सरकार की कार्यशैली और नीतिगत दिशा का भी संकेत देती है।
