सार
यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर राजस्थान में स्थित राजगढ़ की पुलिस चौकी में जा घुसी, जिससे 3 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 10 से अधिक घायल हो गए हैं।
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दस से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना बस के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण हुई है।
पुलिस चौकी में जा घुसी बस
खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर जिले में कुछ देर पहले प्राइवेट बस के ब्रेक फेल होने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिस जगह हादसा हुआ उस जगह पुलिस चौकी थी। बस पुलिस चौकी के पास से गुजर रही थी। तभी अचानक उसके ब्रेक फेल हुए, चौकी के बाहर खड़े लोगों को टक्कर मारती हुई बस चौकी के अंदर जा घुसी। घटना अजमेर जिले के नसीराबाद थाना इलाके में स्थित राजगढ़ पुलिस चौकी की है।
राजस्थान के 3 लोगों की मौत
राजगढ़ पुलिस ने बताया कि घटना करीब 4:00 बजे के आसपास की है । चौकी के पास कुछ लोग खड़े थे। इसके अलावा कई लोग वहां से गुजर भी रहे थे । इसी दौरान वहां से गुजर रही एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो गए। बस ने कई लोगों को टक्कर मारी । इस हादसे में अब तक भंवरलाल, कमलेश और जगदीश की मौत हो चुकी है। भंवरलाल टोंक जिले का रहने वाला था। कमलेश और जगदीश अजमेर के ही रहने वाले थे।
बेकाबू हो गई थी बस
राजगढ़ पुलिस ने बताया कि राजगढ़ चौकी के नजदीक ही भैरव जी का स्थान है। इसे राजगढ़ धाम के नाम से जाना जाता है। आसपास के कई जिलों के लोग यहां पूजा पाठ करने आते हैं। आज यहां बड़ा धार्मिक आयोजन था। इस कारण कई जिलों के लोग बसों और अन्य माध्यमों से यहां पहुंचे थे। धाम के पास ही पार्किंग का बंदोबस्त किया गया था। पार्किंग से निकलने पर एक प्राइवेट बस बेकाबू हो गई। बस के अंदर और ऊपर सवारियां भरी हुई थी। अचानक बस के ब्रेक फेल हुए और बस चालक ने कई लोगों को टक्कर मारते हुए बस को पुलिस चौकी में घुसा दिया। इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हैं। वह अपने स्तर पर इलाज करा रहे हैं।