सार
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कम वक्त बचा है। ऐसे में कांग्रेस की एक सीट पर 20 से 25 तक दावेदार हैं। इन नेताओं के बीच टिकट के लिए मारीपट तक होने लेगी है। इसी बीच ऐसे नेताओं के खिलाफ जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।
जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियां अलग अलग विधानसभा सीटों पर हामर सर्वे का काम करा रही है ताकि सीट जितने वाला उम्मीदवार मिल सके। इस कारण कुछ जगहों पर तो विवाद तक होने लगे हैं। पिछले दस दिन में ही राजस्थान के सात जिलों से कार्यकताओं में आपस में मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब जो मामला सामने आया है वह सभी से आगे है। राजधानी जयपुर में कांग्रेस के नेताओं ने आपस में एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं।
कांग्रेसी नेताओं के लिए रिव्यू मीटिंग में हंगामा
दरअसल इन दिनों एआईसीसी की महिला पदाधिाकरी मोना तिवारी जयपुर में कांग्रेसी नेताओं के लिए रिव्यू कर रही हैं। वे लिस्ट बना रहीं है कि किन नेताओं को टिकिट दिया जा सकता है। इस बारे में ही वे दो दिन पहले आदर्श नगर विधानसभा सीट पर गई थीं। वहां पर सामुदायिक भवन में मीटिंग रखी गई थी। बताया जा रहा है कि वर्तमान में कांग्रेसी एमएलए रफीक खान और एक अन्य कांग्रेसी नेता के समर्थक वहां आए हुए थे।
कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज
दोनो पक्षों में अपने अपने नेता को टिकिट दिलाने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। इस नारेबाजी के दौरान दोनो पक्षों में विवाद हो गया तो पुलिस को बुलाना पड़ा। मोना तिवारी को भी बीच में ही वहां से जाना पड़ा। बाद में विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा। अब इस मामले में एक पक्ष पुलिस थाने चला गया और उसके कुछ घंटे के बाद दूसरा पक्ष भी थाने चला गया। आदर्श नगर थाने में मोहम्मद वाहिद और मोहम्मद मुस्तफा नाम के कांग्रेसी नेताओं ने एक दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस कराए हैं।