सार

भारत पाकिस्तान की राजस्थान बार्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। राजस्थान से सटी बार्डर की तार फेंसिंग काटकर 200 बकरियां भारतीय सीमा में छोड़ी गई है। ​संभावना व्यक्त की जा रही है कि कहीं ये कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से सटी भारत पाकिस्तान बार्डर पर लगी 25 फीट की कांटेदार तार फेंसिंग शुक्रवार शाम को काट दी गई है। यहीं से भारतीय सीमा में करीब 200 बकरियां छोड़ी गई हैं। पाकिस्तान की तरफ से अचानक इतनी संख्या में आई बकरियों से दहशत मच गई है। पाकिस्तान की ये हरकत किसी बड़ी साजिश का इशारा कर रही है। इस मामले में सेना की तरफ से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

ये है पूरा मामला

दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले की बड़ी सीमा पाकिस्तान से टच होती है। पूरे बॉर्डर इलाके को भारतीय सेना ने कांटेदार तार फेंसिंग से सुरक्षित किया हुआ है। इसके बावजूद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार शाम को बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र में करीब 25 फीट की तार फेंसिंग काट दी गई। वहीं से पाकिस्तान की तरफ से करीब 200 बकरियां भारतीय सीमा में छोड़ी गई। अचानक इतनी बड़ी गतिविधि के बाद भारतीय सेना हरकत में आ गई और उन्होंने तुरंत सभी बकरियों को एक स्थान पर एकत्रित कर लिया। फिलहाल सभी बकरियां भारतीय सेना की निगरानी में रखी गई हैं। इस मामले में भारतीय सेना की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती पर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, नहीं मिलेगी OBC आरक्षण में ये छूट

आखिर क्यों काटी तार फेंसिंग

बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 25 फीट लंबी यह तार फेंसिंग किसने काटी है। इस मामले में सेना अपने स्तर पर भी जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही लोकल पुलिस भी स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में तस्करी और घुसपैठ का एंगल भी जांच में सबसे ऊपर है। तस्करी और घुसपैठ में मदद करने के मामले में कई बार पुलिस और सेना ने स्थानीय गांव में रहने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:  बांसवाड़ा में पानी में तैरती मिली चार बच्चों की लाशें, रो-रोकर बेहाल हुए घरवाले