सार

राजस्थान के बाड़मेर शहर में लेमन स्पा सेंटर पर एक विवाद हुआ, जिसमें रुपए को लेकर युवतियों और एक युवक के बीच झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

राजस्थान। राजस्थान के बाड़मेर शहर में स्पा सेंटर पर मसाज के नाम पर झगड़ा हो गया। झगड़ते हुए चार महिलाएं और एक युवक सड़क पर आ गए। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस सभी को थाने ले गई और बाद में शांति भंग करने के आरोप में जेल में बंद कर दिया गया। उसके बाद शनिवार (20 जुलाई) उनको जमानत दी गई है। ये सारा मामला कोतवाली थाना इलाके का है।

दरअसल बाड़मेर शहर के मुख्य बाजार में सारा फसाद हुआ था। लेमन स्पा के नजदीक ही एक होटल पर काम करने वाला गंगा गिरी नाम का युवक मसाज कराने के लिए गया था। उसका कहना है कि उसने दो हजार रुपए स्पा और मसाज के नाम पर दिए थे। युवक का आरोप है कि स्टाफ ने सही सर्विस नहीं दी, इस कारण वह अपने पैसे वापस मांग रहा था। इस वजह से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ते हुए सड़क तक आ गया तो लोगों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने चार युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने के साथ जांच-पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने महिला स्टाफ से की पूछताछ

पुलिस का कहना है कि सर्विस देने वाले महिला स्टाफ से भी पूछताछ की गई है। उनका कहना है कि हमने सर्विस सही दी थी, सर्विस लेने के बाद युवक ने जबरन रुपए छीनने की कोशिश की और झगड़ा किया। इस पूरी घटना में पुलिस ने गुलपरवीन, जुम्मादास, शांति देवी को गिरफ्तार किया है। तीनों पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। वहीं सुनीता नाम की एक और युवती को पकड़ा है, वह गुजरात की रहने वाली है। सभी को भारतीय दंड सहिता की धारा 170 के तहत पकड़ा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है की स्पा सेंटर पर गलत काम भी होता है।

ये भी पढ़ें: सच आया सामने: "हमें भी सेवा-पानी का मौका दे दो" सुनते ही SpiceJet की कर्मचारी ने मारा था तमाचा