सार
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इस घटना में स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी ने सीआईएसएफ के अधिकारी को थप्पड़ मारा था। अब घटना क्यों हुई यह सामने आया है।
जयपुर। स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक महिला कर्मचारी ने गुरुवार को अहले सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर CISF (Central Industrial Security Force) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ मारा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अब सच्चाई सामने आई है कि किस वजह से महिला ने CISF अधिकारी पर हाथ उठाया था।
महिला ने एक न्यूज एजेंसी को बताया मैं स्पाइसजेट में काम करती हूं। रोज सुबह 4:30 बजे जाती हूं। 11 तारीख की बात है। सुबह 4:30 बजे मैं अपना काम कर रही थी तभी गिरिराज सर ने कहा- 'कहां जा रही हो, हमें भी अपना सेवा पानी का मौका दो'। मैंने कहा कि लेडीज कॉन्स्टेबल को बुलाओ मेरी जांच के लिए। इसके बाद उसने कहा- 'एक रात रुकने का क्या लोगी, तुम मेरा कहा मान लो, चैन मिलेगा तुम्हें। तुम्हारा काम जल्दी हो जाएगा।' मैंने कहा कि पुलिस में शिकायत करूंगी। इसपर उसने कहा कि तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकती हो। तुम जैसी बाजारू औरत मैंने बहुत देखा है। तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा। तुम्हें भीख मांगनी पड़ेगी, अगर मेरा कहा नहीं मानोगी।
स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी ने कहा कि उन्होंने पहले मामला दर्ज कराया है। इसके बाद मैंने केस दर्ज कराया। स्पाइसजेट में मेरा 5 साल होने वाला है। मैंने कई अन्य एयरपोर्ट पर भी काम किया है। मैं सिक्योरिटी विभाग में हूं। मुझे अच्छे से नियम पता हैं।
महिला द्वारा सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मारे जाने पर स्पाइसजेट ने क्या कहा?
महिला द्वारा सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मारे जाने के बाद स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा, "जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला सुरक्षा कर्मचारी और एक पुरुष सीआईएसएफ कर्मी के बीच दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। स्टील गेट पर कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय हमारी महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ सीआईएसएफ कर्मियों ने अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया गया। उसके पास BCAS (Bureau of Civil Aviation Security) द्वारा जारी वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था। उसे ड्यूटी के बाद घर आकर मिलने के लिए कहा गया था।"
यह भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ से आईं थीं खूबसूरत लड़कियां, जोधपुर में आकर करने लगीं गंदा काम
कंपनी ने कहा, "स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है। स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया है। हम अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूरा समर्थन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जयपुर में हनीट्रैपः प्रेमी ने बनाया प्लान, प्रेमिका ने बिछाया हुस्न का जाल और लूट लिए 50 लाख