सार
अयोध्या से लेकर मुंबई तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक सब जगह राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है। पूरा देश राममय हो चुका है। देशभर के मंदिर सजाए जा रहे हैं।
जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं पूरी दुनिया में हलचल है । देश के अलग-अलग राज्यों से लोग इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने के लिए अलग-अलग तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में इसे लेकर तैयारियां चल रही है। राजस्थान सरकार भी अपने स्तर पर बड़ी तैयारी कर रही है । सरकार ने 22 जनवरी को पूरे राजस्थान में ड्राई डे घोषित कर दिया है, साथ ही राजस्थान के कई जिलों में 22 जनवरी को मीट की बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है । इसके बाद अब राजस्थान सरकार एक और बड़ा फैसला करने की तैयारी कर रही है।
स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस-फैक्ट्री तक रहेंगे बंद
दरअसल साल बदलने के साथ राजस्थान में काफी कुछ बदल गया। साल बदलने के साथ ही सरकार भी बदल गई । अब नई सरकार राम मंदिर को लेकर कई फैसले ले रही है । 19 जनवरी से राजस्थान में नई सरकार पहली बार विधानसभा में बैठेगी। इससे पहले 18 जनवरी को कैबिनेट की मीटिंग करने की तैयारी की जा रही है । अधिकतर नेताओं का कहना है कि 18 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में 22 जनवरी को छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी है। यह अवकाश सरकारी अवकाश तो होगा ही साथ ही निजी स्तर पर भी इसे लागू किया जाएगा । स्कूल कॉलेज से लेकर निजी ऑफिस, फैक्ट्री और अन्य व्यापारिक संस्थान बंद रखे जाएंगे ।
भजनलाल सरकार का ऐतिहासिक फैसला
सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर 18 जनवरी को मोहर लगना संभव है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को संपूर्ण अवकाश घोषित किया जा चुका है। देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे अवकाश घोषित किया जा रहा है।