सार

राजस्थान में रक्षाबंधन के दिन महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। वोल्वो और एसी बसों को छोड़कर अन्य सभी बसों में यह सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन से पहले राजस्थान की करोड़ों बहन, बेटियों को उपहार दिया है । 19 तारीख यानी रक्षाबंधन के दिन हुए पूरे राजस्थान में कहीं पर भी सरकारी बसों से मुफ्त सफर कर सकेंगे । उन्हें टिकट जरूर मिलेगा लेकिन उसका भुगतान नहीं करना होगा। यानि उनका खर्चा सरकार उठाएगी। इस बारे में तत्काल प्रभाव से आज ही आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

इन दो टाइप की बसों में नहीं मिलेगी छूट

राजस्थान रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने बताया वोल्वो और AC बस को छोड़कर सभी सरकारी बसों में महिलाओं को यह सुविधा दी जाएगी । राजस्थान की सीमा में किसी भी जिले में महिलाएं आ जा सकेंगे। सवेरे 6:00 बजे से लेकर सोमवार 19 अगस्त को देर रात तक सरकारी बसों में महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। रक्षाबंधन और महिला दिवस पर हर साल राजस्थान सरकार महिलाओं के लिए इस तरह की स्कीम लेकर आती है ।

राजस्थान में रोज बसों में 55 लाख से ज्यादा लोग सफर करते

उल्लेखनीय है राजस्थान में करीब 4000 रोडवेज बस है। जो हर रोज 100000 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय करती है। हर रोज इन बसों में करीब 55 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं। इनमें स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर काम पर जाने वाली महिलाओं तक शामिल है ।

राजस्थान रोडवेज पिछले कई सालों से घाटे में चल रहीं…

इतना बड़ा बेड़ा होने के बावजूद भी राजस्थान रोडवेज पिछले कई सालों से घाटे में चल रही है । वर्तमान में रोडवेज करीब ढाई हजार करोड़ से भी ज्यादा के नुकसान में चल रही है । कई बार वेतन देने के भी लाले पड़ जाते हैं, ऐसी स्थिति में रोडवेज विभाग सरकार से उधार लेकर अपने कर्मचारियों को पैसा चुकाता है । इस घाटे का सबसे बड़ा कारण टिकट में हेर फेर करना बताया जाता है। हालांकि इसे काफी हद तक काबू करने के दावे भी किए जाते हैं।

CM मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, जानें किन लोगों को मिला पदक