सार

राजस्थान के जोधपुर में एक कारोबारी की फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री ऐसी भयानक आग लगी कि करोड़ों का सामान सब जलकर राख हो गया। आग ऐसा भयानक रूप कि बुझाने के लिए दस लाख लीटर से ज्यादा पानी फेंका  दिया। कारोबारी का सब खत्म।

जोधपुर. हैंडीक्राफ्ट के लिए पहचान रखने वाले राजस्थान के जोधपुर जिले से बड़ी खबर है। कुछ घंटों में ही जोधपुर में करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। सब कुछ बर्बाद हो गया एक कारोबारी का। वह खड़ा खड़ा देखता रहा गया और उसकी आखों के सामने खून पसीने से बनाई गई फैक्ट्री स्वाहा हो गई। नजदीक ही कपड़ा फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। दमकल कर्मियों का भी कहना है कि कुछ नहीं बच सका है। नुकसान बड़ा है।

आग ऐसा भयानक रूप...बुझाने के लिए दस लाख लीटर से ज्यादा पानी फेंका

दरअसल जोधपुर जिले के बासनी थाना इलाके में औद्यौगिक क्षेत्र है। यहां पर कई फैक्ट्रियां हैं और हजारों की संख्या में लेबर काम करती है। देर रात करीब ग्यारह बजे के बाद गली नंबर ग्यारह में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीन दमकलों को बुलाया। लेकिन तेज हवा चलने के कारण कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और साथ ही नजदीक ही स्थित कपडा फैक्ट्री की ओर आग बढने लगी। तुरंत सात से आठ दमकलों को और बुलाया गया। सात घंटे में दमकलों ने करीब ढाई सौ से भी ज्यादा चक्कर काटे और दस लाख लीटर से भी ज्यादा पानी फैक्ट्री पर फेंका तब जाकर आग को आज सवेरे तक काबू किया जा सका।

फैक्ट्री में होते रहे कैमिकल धमाके...बाहर रोता रहा कारोबारी

देर रात फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचा । पुलिस को बताया गया कि करीब एक साल से फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा है, काम दूसरी जगह पर हो रहा है, लेकिन यहां पर करोड़ों रुपयों का तैयार माल रखा हुआ था। कई आर्टिकल तो लाखों रुपए कीमत के थे। अधिकतर माल को लगातार एक्सपोर्ट किया जा रहा था। लेकिन आग की इस घटना के बाद अब सब कुछ बर्बाद हो गया। नजदीक ही कपडा फैक्ट्री का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रखे हुए कैमिकल के ड्रम भी धमाकों के साथ फटते रहे। दस से बारह ड्रमों में कैमिकल भरा हुआ था। पुलिस ने सात घंटे के लिए आसपास के क्षेत्र की बिजली को भी बंद कर दिया था।