सार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को राज्य का बजट 2023-24 पेश करेंगे। राजस्थान सरकार ने इस बजट के लिए विशेष तैयारियां की है क्योंकि यह बजट चुनावी साल में आने वाला बजट है और इस बजट में घोषणाओं और योजनाओं का अंबार होने वाला है।
जयपुर. 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी वर्तमान सरकार का पांचवा बजट पेश करने की तैयारी कर रहे हैं । पहले यह बजट 3 फरवरी को पेश किया जाना था लेकिन उसके बाद इसकी तारीख बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट के लिए विशेष तैयारियां की है क्योंकि यह बजट चुनावी साल में आने वाला बजट है और इस बजट में घोषणाओं और योजनाओं का अंबार होने वाला है। बजट से पहले विधानसभा की कार्रवाई कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी गई है ।
जानिए बजट का पूरा शेड्यूल
2 फरवरी को विधानसभा के इस सत्र में विधानसभा की कार्रवाई चली थी, उसके बाद ये 9 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है । अब 10 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश होगा । उसके बाद विधानसभा के सत्र की कार्यवाही फिर से शुरू कर दी जाएगी'। राजस्थान विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की रिपोर्ट में पता चला है कि 10 फरवरी को बजट के बाद 11 और 12 फरवरी को सदन में बैठक नहीं होगी । उसके बाद 13-14 और 15 फरवरी को सदन की बैठक के बुलाई गई है । 16 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पर अपनी स्पीच देंगे यानी 16 फरवरी को सरकार बजट बहस पर अपना जवाब देगी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने भाषणों में पहले ही कह चुके हैं कि उनकी सरकार का यह अंतिम बजट महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित होगा। इसे लेकर उन्होंने इस बार पहली दफा विशेष प्लानिंग भी कर ली है।
बजट से किस वर्ग को कितना होगा फायदा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही वित्त विभाग भी संभाल रहे हैं साथ ही गृह विभाग जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी भी उनके पास ही है । बजट से पहले व्यापारियों से लेकर विद्यार्थियों , महिलाओं और अलग-अलग वर्गों से इस बारे में बातचीत की जा चुकी है। यह बजट पूरी तरह से लोकलुभावन हो सकता है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों यह भी बताया था कि उन्होंने और उनकी सरकार ने पिछले साल जारी किए गए बजट में से करीब 80 फ़ीसदी से भी ज्यादा घोषणाएं और योजनाएं लागू कर दी है ।
क्या गहलोत सरकार की नैया पार लगाएगा बजट
अब देखना होगा कि यह बजट पिछले बजट की तुलना में राजस्थान की जनता को कितना भाता है और क्या यह बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नैया पार करने लायक होगा या नहीं...?