सार
राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर है, सीएम भजनलाल शर्मा का काफिले में चल रहीं कुछ गाड़ियां अचानक बेकाबू होकर आपस में टकरा गईं। चार लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि सीएम सुरक्षित हैं।
जयपुर. राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। दौसा जिले से होकर गुजर रहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला अभी कुछ देर पहले रोक दिया गया । दरअसल काफिले में चल रही कुछ गाड़ियां अचानक बेकाबू होकर आपस में टकरा गई। इससे करीब चार लोग घायल होने की सूचना है। चारों को दौसा जिले के सिकराय इलाके में मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो जने गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें दौसा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
सीएम बनने के बाद पहली बार भरतपुर आ सरे भजनलाल शर्मा
दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर से भरतपुर के लिए रवाना हुए थे। भरतपुर उनका गृह जिला है और पैतृक गांव भी है। जयपुर से चुनाव लड़ने के बाद और चुनाव जीतकर सीधे मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार भरतपुर जा रहे हैं ।भरतपुर जाने के साथ ही उनका गोवर्धन गिरिराज जी जाने का भी कार्यक्रम तय है।
जगह-जगह सीएम का हुआ भव्य स्वागत
इस बीच आज सवेरे पहली बार जब भी अपने काफिले को लेकर भरतपुर के लिए रवाना हुए तो जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर टनल से होकर उनके वाहन गुजरे । आगरा रोड पर बड़ी संख्या में लोग स्वागत करने के लिए खड़े हो गए। मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी लोगों को निराश नहीं किया और अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया । आगरा रोड पर कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
एसपी और कलेक्टर मौके पर
कुछ देर बाद काफिला जयपुर जिला क्रॉस करता हुआ दौसा जिले में एंटर कर गया । दौसा जिले में सिकराय के नजदीक यह हादसा हुआ। फिलहाल घायल लोगों के बारे में जांच पड़ताल और जानकारी की जा रही है । इस घटना के बाद दौसा जिला एसपी और कलेक्टर मौके के लिए रवाना हो गए और इस हादसे की जांच की जा रही है।