सार

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं। करोड़ों जनता वोट डालकर लिए आज रास्थान के लिए नई सरकार चुनेगी। इसी बीच सचिन पायलट ने मतदान करते वक्त बड़ा इशारा किया है।

जयपुर. राजस्थान में मतदान के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर में वोट डाला है। मतदान करने के बाद जब मीडिया ने उनको घेर लिया और बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होनें खुलकर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। पायलट ने कहा कि काम किसने किया है और कौन कर रहा है। ये सब जानते हैं। इस दौरान सीएम गहलोत के लिए भी पायलट ने मन की बात कह डाली।

पायलट ने कही मन की बात…

जब पत्रकारों ने सचिन पायलट से पूछा कि राजस्थान में कांग्रेस अशोक गहलोत के नाम पर चुनाव लड़ रही है। होर्डिंग से लेकर बेनर-पोस्टरों में उनकी ही तस्वीर है। अगर इस बार कांग्रेस चुनाव जीत जाएगी तो कौन मुख्यमंत्री होगा? इस का जबाव देते हुए सचिन ने कहा कि जनत सब जानती है...किसने काम किया और कौन कर रहा है, फोटोज और विज्ञापन पर किसका चेहरा है इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।

'जनता किसे चाह रही है यह सबको दिख रहा है...

पायलट ने कल यानी शुक्रवार को सचिन पालयट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो के दौरान पायलट ने जनता वे वोट की अपील की थी और बाद में सीएम ने भी अपील की। आज वोट डालने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि जनता किसे चाह रही है यह सबको दिख रहा है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और मिलकर जीतने वाले हैं। पार्टी में कहीं की किसी से भी किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं है।

राजस्थान में सिर्फ कांग्रेस और भाजपा में ही रेस...

पायलट ने कहा कि राजस्थान में सिर्फ कांग्रेस और भाजपा में ही रेस है। तीसरी कोई पार्टी रेस में नहीं है। इन दोनो में से ही जीत तय होनी है। हमने काम किया है ये सबको पता है। हमारी योजनाएं शानदार हैं और सीधे जनता से जुड़ी हैं। कांग्रेस के खिलाफ एंटी इन्कमबेंसी नहीं हैं।